ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारराज्य भर से डेढ़ सौ खिलाड़ी पहंुचे कटिहार

राज्य भर से डेढ़ सौ खिलाड़ी पहंुचे कटिहार

शनिवार को 51वां तारानंद वेटलेफ्टिंग राज्य स्तरीय सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता की शुरुआत रेलवे सीनियर इंस्टीच्यूट में सांसद, विधायक, एमएलसी,पूर्व मंत्री व मनिहारी नगर पंचायत अध्यक्ष ने दीप जलाकर...

राज्य भर से डेढ़ सौ खिलाड़ी पहंुचे कटिहार
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 08 Sep 2019 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को 51वां तारानंद वेटलेफ्टिंग राज्य स्तरीय सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता की शुरुआत रेलवे सीनियर इंस्टीच्यूट में सांसद, विधायक, एमएलसी,पूर्व मंत्री व मनिहारी नगर पंचायत अध्यक्ष ने दीप जलाकर की।

सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने सर्वप्रथम संघ के सदस्यों को धन्यवाद दिया कहा कि राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा कटिहार में होना अपने आप में गौरवान्वित करता है। उन्होंने बाहर से आये खिलाड़ियों को खेल के भावना से खेलने की अपील की। सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से होने से जिला का नाम रौशन होता है। उन्होंने मंच से वेटलेफ्टिींग संघ को शौचालय व उनकी मरम्मती के अपने फंड से कराने की घोषणा की।

विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने संघ वेटलेफ्टिींग के पुराने हो गये या बेकार पड़े उपकरणों को अपने फंड से देने की घोषणा की। उन्होंने आगे भी हर संभव मदद करने की घोषणा की। जबकि पूर्व मंत्री डा. राम प्रकाश महतो ने बताया कि कोई भी खिलाड़ी बाहर से जीत कर आता है उसे उतना खुशी नहीं होती है जितना उन्हें होती है। इससे जिले का नाम रौशन होता है। मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ममता देवी ने भी अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने की अपील की। दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा को लेकर एकलव्य, पटना, सारण, बेगूसराय, सीतामढ़ी, नवादा, गया, भागलपुर, लखीसराय, गया, छपरा, मधुबनी, कटिहार, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, मोतिहारी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

पुरुष व महिला वर्ग के तकरीबन डेढ़ सौ खिलाड़ी अपने अपने जिला का प्रतिनिधित्व करने कटिहार पहंुचे।

अंडर 55 में पुरुष वर्ग में पटना के शाहिल रहे प्रथम : अंडर 55 केजी में पटना की ओर से पुरुष वर्ग में शाहिल कुमार ने 52 किलो वजन में स्नेच 76 तथा क्लीन एंड जर्क 92 कुल वजन 168 में प्रथम स्थान, संतोष कुमार सीतामढ़ी ने 54.500 ग्राम में 70 केजी स्नेच, 80 केजी क्लीन एंड जर्क कुल 150 केजी, अखिलेश कुमार एकलव्य ने 52.500 ग्राम में 65 केजी स्नेच, 85 किलो क्लीन एंड जर्क मारकर तीसरे स्थान पर रहे। इन तीनों ने अपने अपने जिले के लिए 28, 25 एवं 23 प्वाइंट बनाये। अंडर 61 केजी में पटना से पंचम जॉर्ज ने स्नेच 97 केजी, क्लीन एंड जर्क 122 केजी कुल 219 केजी, शंकर कुमार एकलव्य 93 केजी स्नेच, 122 केजी क्लीन एंड जर्क कुल 215 केजी, प्रियांशु कुमार 80 स्नेच, सौ क्लीन एंड जर्क कुल 180 केजी वजन का भार उठाया। मौके पर समरेन्द्र कुणाल, दिलीप साह भोला, वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस क्लब) के अखिलेश यादव, बालकृष्ण कुमार सिंह,विक्टर डेका, कन्हाई महतो, भरत भूषण, रविन्द्र पांडेय, विजय कुमार, सागर सिंह सेठ्ठी, अबोध ठाकुर, श्ंाभु सिंह, रीतेश चन्द्रा, सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें