ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहार28 अक्टूबर को होगा नोटा पार्टी का गठन

28 अक्टूबर को होगा नोटा पार्टी का गठन

कटिहार । नन बैंकिंग चिट फंड कंपनियों द्वारा गरीबों से ठगी किये गये पैसा वापसी के लिए नोटा पार्टी का गठन किया जाएगा यह पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव 2019 तक गरीबों का पैसा वापसी की मांग को लेकर सक्रिय...

28 अक्टूबर को होगा नोटा  पार्टी का गठन
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 27 Oct 2018 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । नन बैंकिंग चिट फंड कंपनियों द्वारा गरीबों से ठगी किये गये पैसा वापसी के लिए नोटा पार्टी का गठन किया जाएगा यह पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव 2019 तक गरीबों का पैसा वापसी की मांग को लेकर सक्रिय रहेगी।ललियाही शिवाजी नगर स्थित विवाह भवन में बिहार उपभोक्ता मंच के संरक्षक समरेंद्र कुणाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है।बैठक के पश्चात कुणाल ने कहा कि पिछल पाँच वर्षों से बिहार उपभोक्ता मंच के नेतृत्व में राज्य के गरीब असहाय मजदूर किसान रिक्शा ठेला ऑटो चाय पान के दुकानदारों का जीवन भर की गाढ़ी कमाई नन बैंकिंग चिट फंड कम्पनी प्रयाग कम्पनी के अलावे वसुंधरा रोजबेली वसुंधरा माइक्रो फाईनेंस सन प्लांट आदि लूट कर भागने वाली कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई कर पैसा वापस दिलाने की मांग के बाबजूद गरीब निवेशकों का अबतक एक रूपया भी सरकार वापस नही दिला सकी है। सरकार ने कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई कर गरीबों का पैसा ब्याज के साथ वापसी का भरोसा तो दियें परन्तु कार्रवाई नही हुई । आसन्न लोक सभा चुनाव में देश के अंदर लूट के खिलाफ नोटा आन्दोलन की रणनीति बनाई जा रही है । कुणाल ने कहा कि इसी आलोक में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कल 28 अक्तूबर को नोटा पार्टी का गठन किया जाएगा।विधिवत घोषणा के बाद राज्य के सभी जिलों में इकाई का गठन किया जाएगा।उन्होने कहा कि राज्य के डेढ़ दर्जन जिलों से दो हजार नोटा समर्थक जुटेंगे। बैठक में बिनोद सिंह गणेश चंद्रा प्रकाश सिंह निषाद मनोज वर्मा पवन राय नवीन सिंह उमेश सिंह कुशवाहा मोहम्मद खलिद संजीव सिन्हा अविनास प्रसाद सतेन्द्र सिंह गोस्वामी झा श्याम जायसवाल अर्जुन सिंह कुशवाहा राम मूर्ति सिंह सरदार सुरजीत सिंह निर्मल ठाकुर राजू पासवान बिनोद यादव गौतम साह कृष्ण कुमार सिंह विनोद साह श्रीलाल उराँव मुरारी झा आदि दर्जनों लोग शामिल थें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें