ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारबिना थर्मल स्क्रीनिंग के परीक्षा में प्रवेश नहीं

बिना थर्मल स्क्रीनिंग के परीक्षा में प्रवेश नहीं

कटिहार | निज प्रतिनिधि पॉलिटेक्निक कॉलेज में पठन पाठन करनेवाले छात्रों की फाइनल सेमेस्टर...

बिना थर्मल स्क्रीनिंग के परीक्षा में प्रवेश नहीं
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 21 Sep 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | निज प्रतिनिधि

पॉलिटेक्निक कॉलेज में पठन पाठन करनेवाले छात्रों की फाइनल सेमेस्टर षष्ठम की परीक्षा मंगलवार 21 सितम्बर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भेरिया रहिका में होगी।

परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। खासकर कोरोना को ले जारी गाइडलाइन को लेकर प्रबंधन तत्पर है।कॉलेज के मुख्द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की तैयारी की गयी है। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के परीक्षा भवन में छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दी जायेगी। यह जानकारी राजकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज के प्राचार्य ईं प्रो रवि कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा निष्पक्ष व कदाचारमुक्त माहौल में ली जायेगी। इसके लिए प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी है। साथ ही बिना मास्क के आने वाले छात्रों को परीक्षा भवन में जाने से रोक लगा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में अंतिम सेमेस्टर रेगुलर एवं सेमेस्टर वन के कैरीबैकलॉग दोनों मिलाकर कुल 705 छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे। जिसमें राजकीय पोलिटेक्नीक कॉलेज पूर्णिया, अररिया राजकीय पोलिटेक्नीक कॉलेज एवं मिलीया पोलिटेक्नीक कॉलेज के दोनों सेमेस्टर के छात्र भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं अपरा0 2 बजे से सायं पांच बजे तक होगी। परीक्षा तीन अक्टूबर तक ली जायेगी। यह परीक्षा राज्य प्रावैद्यिकी शिक्षा परिषद के निर्देश के आलोक में आयोजित की गयी है। परीक्षा को लेकर की गयी तैयारी के बारे में बताया क प्लानशीट पूर्व से तैयार कर चिपका दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें