49 छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
49 छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत 49 छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत49 छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत49 छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्

कटिहार। कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में नेशनल मैथमेटिक्स डे का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस मौके पर बीसीइसटी द्वारा संचालित जिला स्तर पर नेशनल टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा में शीर्ष दो छात्रों को पटना के ज्ञान भवन में पुरस्कृत किया गया। तीसरी रैंक से 10 वीं रैंक तक छात्र छात्राओं को कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर रवि कुमार, प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार उपस्थित थे। कक्षा 6 से 12वीं तक के कुल 49 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्थान की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अभिजीत कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर प्रोफेसर मनन, प्रोफेसर राकेश कुमार, प्रोफेसर राजू रजक, प्रोफेसर अलाउद्दीन अंसारी, प्रोफेसर राजीव रंजन सिंह एवं डॉ अरविंद प्रसाद उपस्थित थे। सभी उपस्थित प्रोफेसर, विशिष्ट अतिथि एवं संस्थान की प्राचार्य ने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।