ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारदहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

अमदाबाद | संवाद सूत्र ससुरालवालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता 20 वर्षीय दुलारी खातून...

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 23 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अमदाबाद | संवाद सूत्र

ससुरालवालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता 20 वर्षीय दुलारी खातून की हत्या कर दी। मंगलवार दोपहर को जब दक्षिणी करिमुल्लापुर ग्राम पंचायत बसंतपुर कालादियारा से मायके वाले पहंुचे तो मामला का उद्भेदन हुआ।

मृतका के पिता मो. कलीमुद्दीन ने बताया कि नौ माह पूर्व अपनी पुत्री दुलारी की शादी पूर्वी करिमुल्लापुर ग्राम पंचायत के बलुआ गांव के मो मुख्तार के साथ की थी। दहेज के लिए हमेशा ससुराल पक्ष के द्वारा दवाब दिया जा रहा था। शादी के बाद उनका दामाद मुख्तार उनकी पुत्री को मारपीट कर एक लाख रुपये नकद व बुलेट बाइक देने का दबाव बनाता था। सामाजिक दबाव भी दिया गया लेकिन प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रखा। मृतका के भाई मो .रिजवान ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि एक माह पूर्व एक लाख रुपये नकद दिया गया था। बुलेट बाइक देने की बात पर मायके वाले द्वारा कहा गया कि कुछ दिन रुकिये व्यवस्था कर बाइक देंगे। इसके बाद भी हमेशा बहन को प्रताड़ित किया जाता था। मो मुख्तार, सोयबुर्रहमान, मुजीबुर्रहमान, अब्दुल रहमान बहन के साथ मारपीट और प्रताड़ित करते थे। 22 जून की सुबह दुलारी ने पिता से मोबाइल फोन पर बात की थी, जिसमें जल्द से बाइक देने की मांग की थी। अन्यथा इनलोगों द्वारा जान से मारने की बात कही गयी थी। जब वे लोग ससुराल पहंुचे तो देखा तो उनकी पुत्री बरामदे पर मृत पड़ी थी। थानाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर पांच लोगों को नामजद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें