कटिहार : दो भाइयों को हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमदाबाद में 10 जुलाई को जमीनी विवाद में गोली मारकर वीरेंद्र चौधरी की हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपी भाईयों बलराम और शिवजी चौधरी को साहेबगंज से गिरफ्तार किया। जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में...

अमदाबाद, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदाई दियारा में 10 जुलाई को जमीनी विवाद में गोली मार कर की गई हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी दो भाईयों को साहेबगंज से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घीसू टोला निवासी बलराम चौधरी और शिवजी चौधरी को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि थाना क्षेत्र के गदाई दियारा में दस जुलाई को वीरेंद्र चौधरी की हत्या गोली मारकर और धारदार हथियार से बदमाशों ने कर दी थी। बताया जाता कि वीरेंद्र चौधरी खेत मालिक की जमीन पर काम करने गए थे। इसी दौरान उनके समधी गोपाल चौधरी, दामाद शिवजी चौधरी और अन्य 10 लोगों ने मिलकर उन पर हमला किया था। हमलावरों ने पहले वीरेंद्र को गोली मारी और फिर धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में वीरेंद्र की पत्नी ललिता देवी भी घायल हो गईं थीं। मगर वह किसी तरह जान बचाकर गांव की ओर भागने में सफल रही थी। घटना के बाद आरोपी झारखंड की ओर फरार हो गए थे। पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल ने बताया कि दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ अमदाबाद थाना में मामला दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।