ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारधनतेरस पर एक अरब से अधिक का कारोबार

धनतेरस पर एक अरब से अधिक का कारोबार

छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...

छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
1/ 6छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
2/ 6छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
3/ 6छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
4/ 6छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
5/ 6छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
6/ 6छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि...
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 06 Nov 2018 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

छोटी दीपावली के नाम से चर्चित भगवान धनवंतरी की जयन्ति पर मनाये जाने वाले धनतेरस के त्यौहार पर सेमवार को जिले के वाहनों के शोरूम से लेकर ज्वेलरों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि धनतेरस पर जिले में लगभग एक अरब से अधिक का कारोबार हुआ। जिसमें सर्वाधिक खरीदारी बाइक व अन्य वाहनों की हुई। जबकि ज्वेलरी से लेकर वर्त्तन एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री भी परवान पर रहा।

इस बावत चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विश्वनाथ मुकिम ने कहा कि इसबार के धनतेरस में एक अरब से अधिक का कारोबार होने की संभावना है। सोमवार को सबसे अधिक शहरके तीन बाइक शो रूम में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। बताया गया कि इनमें से लगभग 250 बाइक के लिए अग्रिम बुकिंग की गई थी। उसके बाद ट्रैक्टर, चार पहिया वाहन के अलावा ऑटो रिक्शा के शोरूम में खरीदारों की भीड़ रही। बताया जाता है कि सोमवार को लगभग पांच सौ से अधिक वाहनों की खरीद की गई। इसके अलावा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के बाजारों में सोने व चांदी के सिक्के खरीदी जा रही थी।

आभूषण विक्रेताओं की माने तो लक्ष्मी गणेश युक्त चांदी के सिकके बाजारों 450 रुपये से लेकर पांच सौ रूपये तक बेचे जा रहे थे। जबकि पुराने ब्रिटीशकालीन चांदी के सिक्के एक हजार रुपये में बेचा गया। वहीं दुकानदारों द्वारा पुराने चांदी के डुप्लीकेट सिक्के भी धनतेरस के बाजारों में परोसा जा रहा था। कठ दुकानदारों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि उक्त सिक्के को चांदी गलाने के बाद उसपर फर्मा से जार्ज का तस्वीर बनाकर बेचे जा रहे हैं। जबकि बाजारों में उसका सही मूल्य चार सौ रुपये ही निर्धारित है।

वर्तनों व इलेक्ट्रानिक दुकानों पर रही भीड़: धन्तेरस के दिन जहां बजारों के पथों के दरोनो ओर बर्तन से लेकर झाड़ू एवं इलेक्ट्रानिक समानों से दुकाने सजी रही। सनद रहे कि निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के लोग इस उपलक्ष्य पर सबसे अधिक बर्तन एवं अन्य समान अपने पॉकेट के अनुसार खरीदकर इस रस्म को पूरा करते हैं। वहीं परम्परा का निर्वाह करते हुए इसी बहाने बर्तनों की खरीददारी कर अपने घर ले जाते हैं। सोमवार को शहर के मंगल बाजार,न्यू मार्केट, बड़ा बाजार, फलपट्टी, एमजी रोड, गोलछा कटरा, मिरचाईबाड़ी, बिनोदपुर के बाजारों में सड़क के दोनों ओर बर्तन से लेकर झाड़ू की दुकाने सजी रही।

कुल मिलाकर धन्तेरस के दिन बाजारों में खरीददारों की धूम रही। वहीं बारसोई अफवाह फैलाने वाले जायेंगे जेल। दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रखने के लिए आबादपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष ने की। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता, काली पूजा कमेटी के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर थानाध्यक्ष ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। साथ ही शरारती तत्वों के बारे में थाना को सूचना देने की अपील की।

बैठक में थानाध्यक्ष ने जुआरियों पर पैनी निगाह रखने की बात कही। मौके पर भाजपा नेता मिहिर मुखर्जी, नलसर पंचायत मुखिया, रतन साह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें