ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारहर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है मुहर्रम

हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है मुहर्रम

कटिहार । हसन- हुसैन की शहादत में त्याग और बलिदान के नाम से चर्चित इस्लाम धर्मावलंबियों का मोहर्रम का त्योहार शांति एवं सद्भाव पूर्ण माहौल में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के इलाकों में हर्षोल्लास के...

हर्षोउल्लास  के साथ  मनाया जा रहा है मुहर्रम
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 21 Sep 2018 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । हसन- हुसैन की शहादत में त्याग और बलिदान के नाम से चर्चित इस्लाम धर्मावलंबियों का मोहर्रम का त्योहार शांति एवं सद्भाव पूर्ण माहौल में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा । इस बाबत मौलाना डॉक्टर अबू बकर हाशमी ने बताया कि शुक्रवार को दशमी का उत्सव है मोहर्रम के दौरान नवमी एवं दशमी तिथि को रोजेदार रोजे भी रखते हैं तथा विभिन्न मस्जिदों में मुहर्रम का नमाज अदा किया जाता है ।मुहर्रम को लेकर शहर के मंगल बाजार, शहीद चौक, बाटा चौक, एमजी रोड, न्यू मार्केट रोड ,बड़ा बाजार, चौधरी मोहल्ला ,ललियाही राम पाड़ा, मिर्चाईबारी सहित प्रखंड के इलाकों में काफी चहल-पहल देखी गई दोपहर बाद विभिन्न टोले एवं मोहल्ले से मुसलमान भाइयों ताजिया जुलूस में भाग लेकर तरह-तरह के करतब दिखाए ।इस दौरान या अली या हसन के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। मोहर्रम के अवसर पर कई जगह मेले का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पूनम व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जिले के 296 चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई ।असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए शहर मैं 23 स्थानों पर वॉच टावर लगाया गया है ।शांति एवं सद्भाव बरतने के लिए शांति समिति के सदस्य काफी सक्रिय दिखे। कुल मिलाकर मोहर्रम का यह उत्सव जिले में शांति व सद्भाव के अनूठे नमूने के रूप में मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये लगातार चौकसी बरती जा रही है। फ्लैग मार्च भी निकाली गयी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें