
सातों विधान सभा क्षेत्रों में भेजा गया ईवीएम-वीवीपेट डेमो वाहन
संक्षेप: कटिहार से रवाना हुई ईवीएम-वीवीपैट डेमो वाहनकटिहार से रवाना हुई ईवीएम-वीवीपैट डेमो वाहनकटिहार से रवाना हुई ईवीएम-वीवीपैट डेमो वाहनकटिहार से रवाना हुई ई
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय, कटिहार की ओर से सोमवार को बड़ी पहल की गई। समाहरणालय प्रांगण से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने अपराह्न तीन बजे मोबाइल डेमोन्स्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वैनों के माध्यम से जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र भवन पर ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मोबाइल वैन तैनात की गई है। इन सातों वैनों पर मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।

खासतौर पर ईवीएम और वीवीपैट के संचालन, वोटिंग प्रक्रिया और मॉक वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन किसी तरह की कठिनाई न हो। प्रत्येक वैन पर एक पदाधिकारी और एक कर्मी की प्रतिनियुक्त प्रत्येक वैन पर एक पदाधिकारी और एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिन्हें पहले से प्रशिक्षण दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक वैन के साथ पुलिस बल भी रहेगा। सभी वैन को स्कार्पियो वाहनों के जरिए संचालित किया जाएगा और सजावट एवं प्रचार सामग्री से सुसज्जित किया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह वैन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों तक पहुंचेगी और कम-से-कम एक बार प्रदर्शन करेगी। प्रतिदिन की गतिविधियों का प्रतिवेदन ईवीएम अवेयरनेस ऐप पर अपलोड किया जाएगा। मौके पर रहे उपस्थित इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान के अलावा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पुलिस बल, प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




