ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारफलका प्रखंड में पोलियो अभियान को लेकर बैठक

फलका प्रखंड में पोलियो अभियान को लेकर बैठक

कटिहार ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की टीम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता...

फलका प्रखंड में पोलियो अभियान को लेकर बैठक
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 06 Oct 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फलका में 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की टीम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने की। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा कुमारी, डब्ल्यूएचओ के संजय कुमार, बीसीएम पूजा कुमारी, एवं केयर इंडिया के अभिजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता एवं सेविका मौजूद थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी के सिंह प्रशिक्षण देते हुए बताया कि यह 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पोलियो चक्र का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पोलियो चक्र को लेकर 32010 घरों को टारगेट बनाया गया है। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के 35620 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जिसमें 80 टीम घर घर जाकर खुराक पिलायेगी, 7 टीम चौक चौराहों पर तैनात रहेगी तथा 28 सुपरवाइजर कार्य की निगरानी करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें