Meeting Held for Development of Belwa Saraswati Temple बेलवा सरस्वती मंदिर का होगा जल्द विकास, लिया गया प्रस्ताव, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsMeeting Held for Development of Belwa Saraswati Temple

बेलवा सरस्वती मंदिर का होगा जल्द विकास, लिया गया प्रस्ताव

बेलवा सरस्वती मंदिर का होगा जल्द विकास, लिया गया प्रस्ताव बेलवा सरस्वती मंदिर का होगा जल्द विकास, लिया गया प्रस्ताव बेलवा सरस्वती मंदिर का होगा जल्द व

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 24 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on
बेलवा सरस्वती मंदिर का होगा जल्द विकास, लिया गया प्रस्ताव

बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेलवा सरस्वती मन्दिर परिसर में मंदिर का चौमुखी विकास के लिए मंदिर परिसर में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बेलवा सरस्वती मंदिर के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने किया। जिसमें मंदिर के विकास हेतु विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की गई । बैठक में मंदिर कमेटी के सचिव एवं सदस्य तथा जनप्रतिनिधि एवं गांव के लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने कहा कि मंदिर परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइट,पोखर जीर्णोद्धार, मुख्य सड़क से मंदिर परिसर एवं मंदिर पहुंच पथ का निर्माण, छठ घाट निर्माण, मंदिर का चार दीवारी, विश्रामालय आदि कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण,अंचलाधिकारी श्याम सुन्दर साह, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल बदूद, भाजपा नेता बरुण झा,मिहिर मुखर्जी,दीपक साह, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आफताब ताज, पैक्स अध्यक्ष मो. तैयब एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।