Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsMansa Devi Festival Celebrated with Rituals and Offerings
धूमधाम से लोगों ने की मनसा देवी की पूजा अर्चना

धूमधाम से लोगों ने की मनसा देवी की पूजा अर्चना

संक्षेप: धूमधाम से संपन्न हुई मनसा पूजाधूमधाम से संपन्न हुई मनसा पूजाधूमधाम से संपन्न हुई मनसा पूजाधूमधाम से संपन्न हुई मनसा पूजाधूमधाम से संपन्न हुई मनसा पूजा

Tue, 19 Aug 2025 04:15 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कटिहार
share Share
Follow Us on

बारसोई निज प्रतिनिधि। भादो की शुरुआत में मनाए जाने वाला महान लोक पर्व मनसा देवी की दो दिवसीय पूजा सोमवार को हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गई। मौके पर दर्जनों नर नारियों ने माता मनसा की पूजा अर्चना की। पंडित द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाकर और आरती उतारकर माता की पूजा की, एवं माता के दरबार में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। बता दें की 2 दिन तक चलने वाले वक्त पर्व में पहले दिन विभिन्न प्रकार के मौसमी फल फूल के साथ माता को डाला अर्पण किया जाता है। ब्राह्मणों द्वारा संपूर्ण वैदिक विधि के साथ पूजा होती है।

उसके दूसरे दिन हवन यज्ञ होने के बाद ही पूजा संपन्न होती है। वहीं कहीं कहीं माता को बली भी चढ़ाया जाता है। बतातें चलें कि क्षेत्र के घर-घर में उक्त पूजा होती है। वहीं इस अवसर पर दुलाल चंद्र साह संजय साह सुशील शाह सुनील साह अजय साह सन्नी अभय इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।