ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारमनीष बने अध्यक्ष और रुपेश सचिव

मनीष बने अध्यक्ष और रुपेश सचिव

कटिहार, एक संवाददाता । एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन के मंडल समिति का दूसरा वार्षिक...

मनीष बने अध्यक्ष और रुपेश सचिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 25 Aug 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार, एक संवाददाता । एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन के मंडल समिति का दूसरा वार्षिक अधिवेशन सिलीगुड़ी में मंगलवार को संपन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में महामंत्री मुनींद्र सेकिया गुवाहाटी से आए। इनके साथ कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कर्नल एसके चौधरी, न्यू जलपाईगुड़ी के एडीआरएम , सीएमएस ,निदेशक डीएचआर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक में न्यू पेन्शन स्कीम , रेल निजीकरण , कई भत्तों में कटौती, रेल कर्मचारियों के समुचित इलाज की व्यवस्था आदि गम्भीर मुद्दों पर चर्चा की गई। आगामी 5-7 सितम्बर को एनएफ़आईआर का अधिवेशन सिकंदरबाद में होना तय है। नव निर्वाचित मंडल सचिव श्री रूपेश कुमार ने बताया की मैं सभी शाखाओं के पदाधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं।

कटिहार में चयनित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत मंडल के सभी चयनित पदाधिकारियों का कटिहार आने पर एनएफ़आरईयू के सामान्य शाखा व तकनीकी शाखा के सभी सदस्यों ने स्टेशन परिसर से मंडल रेल कार्यालय तक गर्मजोशी से स्वागत किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष -मनीष कुमार, मंडल सचिव- रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष- अतुल सिंह, चार नव सलाहकार भी नियुक्त हुए हैं जिनमें- रेवती नंदन शर्मा, कैलाश प्रसाद सिंह , मणकेश्वर बैठा व अभिजीत दास हैं। साथ ही कुल उन्नीस मंडल के नए पदाधिकारी निर्वाचित हुए। इनमें नवलाख सिंह, विनोद कमलेश, दींबंधु यादव, अरविंद कुमार, गौरीशंकर चौधरी, अनुराग कुमार, नवीन कुमार, विजयी प्रसाद, संजय कुमार, प्रेमशंकर सिंह, रमन कुमार आदि शामिल हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें