फतेनगर में एक सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
फतेनगर में एक सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास फतेनगर में एक सड़क का विधायक ने किया शिलान्यासफतेनगर में एक सड़क का विधायक ने किया शिलान्यासफतेनगर में

मनिहारी। विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बुधवार को तीसरे दिन भी फतेनगर पंचायत के वार्ड पाच मे एक पीसीसी सड़क का फीताकाटकर शिलान्यास किया। इस सड़क का नौ लाख 98 हजार सात सौ की राशि से निर्माण कार्य होगा। विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की पंद्रह वर्षो से मनिहारी विधानसभा की जनता का सेवा कर रहें । पंद्रह वर्ष के कार्यकाल में मनिहरी का तस्वीर बदल गया है। समय मिला तो बचे हुए कई कार्य को पूरा करेंगे। डॉ. मुस्लिम ने पंचायत के जनता की ओर से विधायक को साधुवाद दिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डॉ. मुस्लिम, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव, अब्दुल मन्नान, मो सोहराब, रजी इमाम मुंतसीर, मो प्रवेज आलम, समशुल हक आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




