ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहार15 हजार हेक्टेयर में मखाना की खेती

15 हजार हेक्टेयर में मखाना की खेती

कटिहार । 15 हजार हेक्टेयर भूमि में लगा हुआ मखाना की खेती इस बार दगा ना दे इसके लिए किसान काफी सजगता के साथ तत्पर हैं। चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी के कारण किसानों को मखाना के खेतों में प्रत्येक...

15 हजार हेक्टेयर में  मखाना की खेती
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 02 Jun 2020 01:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । 15 हजार हेक्टेयर भूमि में लगा हुआ मखाना की खेती इस बार दगा ना दे इसके लिए किसान काफी सजगता के साथ तत्पर हैं। चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी के कारण किसानों को मखाना के खेतों में प्रत्येक दिन पटवन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। प्रखंड अंतर्गत मखाना की खेती दो प्रकार की जमीनों में की गई है। मत्सय जिवी के सदस्यों द्वारा तो दूसरा निजी जमीन में व्यापक रूप से मखाना की खेती हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक की गई है। जलजमाव वाली भूमि में किसानों को कम खर्च एवं ऊपरी जमीन में ज्यादा लागत व्यय होता है। कटिहार जिले में मखाना की खेती के लिए प्राणपुर प्रसिद्ध है। तैयार मखाना प्राणपुर से अन्य प्रदेशों की मांग पर भेजा जाता है। बनारस, कानपुर, कोलकाता, इलाहाबाद, पंजाब, मुंबई आदि स्थानों के व्यापारी मखाना खरीदने प्राणपुर पहुंचते हैं। इस कार्य में बिचौलियो का दबदबा अधिक रहता है। किसानों से कम दाम में खरीद कर व्यापारियों के हाथ बेचा जाता है। प्रशासन द्वारा मखाना के संरक्षण पैकेजिंग तथा प्रोसेसिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान अपनी फसल को बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर हो जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें