Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारMahananda River Water Level Rises Engineers on High Alert in Kadagola

फिर बढ़ने लगा महानंदा नदी का जलस्तर

महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। गोविंदपुर में जलस्तर लाल निशान से 20 सेमी ऊपर है। गंगा नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है। निरीक्षण के दौरान अभियंताओं को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया...

फिर बढ़ने लगा महानंदा नदी का जलस्तर
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 21 Aug 2024 06:54 PM
share Share

कटिहार, एक संवाददाता। दोपहर में 12 बजे तक स्थिर रहने के बाद महानंदा नदी के जलस्तर में चार सेमी वृद्धि दर्ज की गई है। इससे नदी का पानी पांच जगहों पर बढ़ने लगा है। जबकि नदी के डाउन स्ट्रीम में पानी स्थिर हो गया। इस नदी का जलस्तर गोविंदपुर में लाल निशान से 20 सेमी ऊपर है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर अप स्ट्रीम काढ़ागोला में स्थिर हो गया है। यहां पर नदी का पानी खतरे के निशान से 43सेमी ऊपर है। कारी कोसी और कोसी नदी का जलस्तर भी स्थिर हो गया है। वहीं बरंडी नदी का जलस्तर में दो सेमी की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के जलस्तर लाल निशान से ऊपर है। इसलिए स्थिति को देखते हुए बुधवार को काढ़ागोला क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंताओं को विशेष रुप से चौकसी व निगरानी बरतने का आदेश दिया गया है।

काढ़ागोला के विभिन्न स्परों का अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण

गंगा नदी के घटने के बाद जलस्तर स्थिर होने के बाद की स्थिति से निपटने की अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने काढ़ागोला पहुंच कर विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्पर संख्या 12, 11, 10 के अलावा 7, 8 और 9 का भी जायजा लिया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गंगा के जलस्तर बढ़ने से जहां भी सीपेज की समस्या उत्पन्न हो गई थी। वहां पर काम करवाकर ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नदी का पानी स्थिर हो गई है। नवगछिया में तटबंध टूटने के बाद गंगा के जलस्तर में थोड़ी बहुत कमी आयी है। मगर नदी के जलस्तर स्थिर होने से यह संकेत मिलने लगा है कि नदी का जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कि नदी के घटने, बढ़़ते और स्थिर होने की स्थिति को देखते हुए कार्यपालक अभियंता सुशांत शेखर के अलावा सहायक व कनीय अभियंताओं को विभिन्न बिंदुओं पर निदेशित किया गया है। अभियंतओं को हाई अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है। हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है।

इन बिंदुओं पर लाल निशान से ऊपर है नदियों का जलस्तर

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अध्यक्ष सह अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि घटते-बढ़ते और स्थिर रहने के बीच नदियों का जलस्तर विभिन्न बिंदुओं पर लाल निशान से ऊपर है। खतरे के निशान से महानंदा नदी का जलस्तर अमदाबाद प्रखंड के गोविंदपुर के समीप 20 सेमी ऊपर है। वहीं गंगा नदी का जलस्तर अप स्ट्रीम में काढ़ागोला के समीप 43 सेमी, बरंडी नदी का जलस्तर समेली के डुमर के समीप 68सेमी, कोसी नदी का जलस्तर 68 सेमी कुरसेला रेलवे ब्रिज के समीप लाल निशान से ऊपर है। जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर लाल निशान से नीचे उतर गई है। वहीं महानंदा नदी का जलस्तर सभी जगहों पर चेतावनी स्तर से नीचे उतर गया है।

12 बजे बाद से बढ़ने लगी है महानंदा नदी का जलस्तर

बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर दोपहर बाद से 26.50 मीटर से 7 सेमी घटकर चार सेमी बढ़कर 29.47 मीटर पर, बहरखाल में 29.47 मीटर से 7 सेमी घटकर चार सेमी बढ़कर 29.44 मीटर पर, आजमनगर में 28.28 मीटर से 7 सेमी घटकर चार सेमी बढ़कर 28.24 मीटर पर, धबौल में 27.76 मीटर से 7 सेमी घटकर एक सेमी बढ़कर 27.70 मीटर पर और कुर्सेल में 29.48 मीटर से तीन सेमी घटने के बाद चार सेमी बढ़कर 29.49 मीटर पर बढ़ना शुरू हो गई है।

दुर्गापुर और महानंदा का पानी हो गया है स्थिर

उन्होंने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर नदी के डाउन स्ट्रीम में दुर्गापुर 26.76 मीटर से 6 सेमी घटकर 27.70मीटर पर, अमदाबाद प्रखंड के गोविदपुर में 27.40 मीटर से 7 सेमी घटकर 27.33 मीटर पर स्थिर हो गई है।

गंगा बरारी में कोसी कुरसेला में हो गया है स्थिर

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अध्यक्ष सह अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर मनिहारी के रामायणपुर में घटकर 27.15 मीटर से 10 सेमी घटकर 27.05 मीटर पर घट रही है जबकि बरारी प्रखंड के काढ़ागोला में 30.40 मीटर से 10 सेमी घटकर 30.30 मीटर पर स्थिर हो गई है। बरंडी नदी का जलस्तर डुमर में एनएच 31 के समीप 31.37 मीटर से 9 सेमी घटकर 31.28 मीटर पर घट रही है जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर 28.48 मीटर से चार सेमी घटकर 28.44 मीटर पर और कुरसेला रेलवे ब्रिज के समीप कोसी नदी का जलस्तर 30.74 मीटर से 6 सेमी घटकर 30.68 मीटर पर स्थिर हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें