ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारनहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व चैती छठ

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व चैती छठ

वासंतिक नवरात्र के क्रम में बुधवार को लोक आस्था का पर्व चार दिवसीय अनुष्ठान के तहत मनाये जानेवाले चैती छठ का नहाय खाय के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना शुरू...

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व चैती छठ
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 22 Mar 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

वासंतिक नवरात्र के क्रम में बुधवार को लोक आस्था का पर्व चार दिवसीय अनुष्ठान के तहत मनाये जानेवाले चैती छठ का नहाय खाय के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना शुरू की। चार दिन तक चलनेवाले इस अनुष्ठान के पहले दिन परवैतिनों ने मनिहारी, काढ़ागोला घाट एवं गंगा कोसी संगम तट कुरसेला में स्नान करने के बाद अपने घर व पूजा घर को पवित्रता के साथ शुद्ध करते हुए कद्दू भात बनाकर भगवान को अर्पित किया।

सनद रहे कि का्त्तितक शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से षष्ठी तिथि तक राज्य व जिले में हर्षोल्लास के साथ इस उत्सव को मनाया जाता है। वर्तमान परिपेक्ष्य में चैती छठ मनाने में श्रद्धालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है। चैती छठ के शुरुआत होते ही वातावरण में छठ गीतों के गूंज से परिक्षेत्र भक्तिमय होता जा रहा है। वहीं बुधवार को शहर के न्यूमार्केट स्थित बाजार में छठ पर्व को लेकर सूप, डाला, नारियल सहित पूजन सामग्रियों से बाजार जहां पटा हुआ था वहीं व्रत धारण करनेवाली महिलाओं की पुत्र एवं अभिभावकों द्वारा छठ पर्व को लेकर खरीददारी की जा रही थी। छठ को लेकर न्यूमार्केट में खरीददारी करते श्रद्धालु। हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें