Low Institutional Deliveries in Bihar s Kanya Utthan Scheme Only 13 Achieved ई जननी पोर्टल पर संस्थागत प्रसव की प्रविष्टि नहीं है संतोषजनक, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLow Institutional Deliveries in Bihar s Kanya Utthan Scheme Only 13 Achieved

ई जननी पोर्टल पर संस्थागत प्रसव की प्रविष्टि नहीं है संतोषजनक

ई जननी पोर्टल पर संस्थागत प्रसव की प्रविष्टि नहीं है संतोषजनक ई जननी पोर्टल पर संस्थागत प्रसव की प्रविष्टि नहीं है संतोषजनकई जननी पोर्टल पर संस्थागत प

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
ई जननी पोर्टल पर संस्थागत प्रसव की प्रविष्टि नहीं है संतोषजनक

कटिहार, एक संवाददाता सीमांचल के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत संस्थागत प्रसव का ई जननी पोर्टल पर लाभार्थी की प्रवृष्टि संतोषनक नहीं है। 1 अपै्रल से 15 दिसंबर तक संस्थागत प्रसव का प्रविष्टी कटिहार और अररिया जिले में चार-चार प्रतिशत और पूर्णिया में 21 और किशनगंज में 24 प्रतिशत ही प्रविष्टी हो पाया है। लक्ष्य के अनुसार काम नहीं करने पर पूर्णिया प्रक्षेत्र के स्वास्थ्य उप निदेशक और आरपीएम ने सीमांचल के सभी जिलों के जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम को प्रविष्टी का काम में तेजी करने का आदेश दिया है।

राज्य में संस्थागत प्रसव का ई जननी पोर्टल पर 13 प्रतिशत ही हुआ है प्रविष्टी

रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 6 लाख 73 हजार 929 संस्थागत प्रसव का प्रविष्टी करने का लक्ष्य दिया गया था। मगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण म्मात्र 86 हजार 634 यानि लक्ष्य का मात्र 13 प्रतिशत ही प्रविष्टी हो पाया है।

क्या हो रही है परेशानी

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत संस्थागत प्रसव का डाटा शत प्रतिशत प्रविष्टी नहीं किया गया तो संबंधित कन्या के माता ओ इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। इस योजना के अनुसार शत प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण कराने और शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने वाली महिला को कन्या को जन्म देने पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान दिया जाता है।

बिहार में सबसे ज्यादा अरवल और सबसे कम सीवान में हुई है संस्थागत की प्रविष्टी

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत संस्थागत प्रसव का अप्रैल से लेकर 15 दिसंबर तक इस वर्ष में सबसे ज्यादा लक्ष्य का 35प्रतिशत अरवल और सबसे कम सीवार में 3 प्रतिशत प्रविष्ठी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद में 21, बांका मं 18,बेगुसराय में 24, भागलपुर 26, भोजपुर में 17, बक्सर में 21, दरभंगा में 7, गया में 8, गोपालगंज में 9,जुमई में 4,जहानाबाद में 23, कैमुर में 32, खगडिया में 17 और लखीसराय में 18 और मधेपुरा में 20 प्रतिशत ही संस्थागत प्रसव का प्रविष्टी किया गया है। वहीं मधुबनी में 10, मुंगेर में 33,मुजफ्फपुर में 12, नालंदा में 12, नवादा में 14, पश्चिमी चंपारण में 2, पटना में 14,पूर्वी चंापरण में 5, रोहतास में 14,सहरसा में 16, समस्तीपुर में 8,सारण में 16, शेखपुरा में 23, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 7, सीवान में 3, सुपौल में 16, वैशाली में 11 प्रतिशत प्रविष्टी किया गया है।

वर्जन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत संस्थागत प्रसव में सीमांचल के जिलों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के अनुपात में उपलब्ति काफी कम प्रविष्टी की गई है। जो कि एक गंभीर विषय है। इस संबंध में सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधक और लेखा प्रबंधक को इस मामले में गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया है।

मो. कैशर, क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक, पूर्णिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।