Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLong-standing Waterlogging Issue in Aajman Nagar Affects School Children

सड़क पर जलजमाव से बच्चों को हो रही परेशानी, नाला निर्माण की उठी मांग

सड़क पर जलजमाव से बच्चों को हो रही परेशानी, नाला निर्माण की उठी मांग सड़क पर जलजमाव से बच्चों को हो रही परेशानी, नाला निर्माण की उठी मांगसड़क पर जलजमा

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 12 Oct 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर जलजमाव से बच्चों को हो रही परेशानी, नाला निर्माण की उठी मांग

आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के जलकी पंचायत अंतर्गत पोरला स्कूल के सामने सड़क पर लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों और विशेषकर विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षा का पानी निकल नहीं पाता, जिसके चलते सड़क पर हमेशा कीचड़ और गंदा पानी जमा रहता है। स्थिति यह है कि बच्चों को विद्यालय पहुंचने के लिए इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं।

अभिभावकों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश और चिंता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधियों या पंचायत स्तर पर ध्यान दिया गया होता और सड़क के किनारे नाला निर्माण कराया गया होता, तो आज ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से शीघ्र नाला निर्माण कार्य शुरू करने और जलनिकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।