Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLions Club Plants 100 Trees in Rampur Village for Environmental Conservation
हरियाली अमावस पर लायंस क्लब में लगाए 100 पौधे

हरियाली अमावस पर लायंस क्लब में लगाए 100 पौधे

संक्षेप: हरियाली अमावस पर लायंस क्लब में लगाए 100 पौधे हरियाली अमावस पर लायंस क्लब में लगाए 100 पौधे हरियाली अमावस पर लायंस क्लब में लगाए 100 पौधे हरियाली अमाव

Fri, 25 July 2025 02:10 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कटिहार
share Share
Follow Us on

कटिहार निज संवाददाता पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब द्वारा रामपुर गांव में 100 पौधे लगाए गए। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना हमारा उद्देश्य है। पृथ्वी संरक्षित तभी रह सकती है जब पर्यावरण संरक्षित रहे। पूर्व अध्यक्ष पंकज पूर्वे एवं संतोष गुप्ता ने बताया कि हमें बेवजह पेड़ नहीं काटने चाहिए यदि विकास के लिए पेड़ काटे जाते हैं तो दूसरे स्थान पर दोगुनी संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन हंशु डालमिया ने कहा कि आज हरियाली अमावस है और इस दिन पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने यथासंभव घरों में बागवानी करने, खाली जगह पर पेड़ लगाने और जल संरक्षण करने की अपील शहरवासियों से की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। महोगनी के साथ-साथ नीम के पेड़ भी लगाए गए। मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनिल चमडिया, अवंतिका परमार, स्वर्ण चमरिया, मनोज महासेठ ,मितेश डालमिया आदि उपस्थित थे।