ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार में 30 दिनों बाद 150 से कम मिले कोरोना से संक्रमित

कटिहार में 30 दिनों बाद 150 से कम मिले कोरोना से संक्रमित

कटिहार | एक संवाददाता जिले में कोविड से संक्रमित रोगियों की संख्या मे गुणात्मक...

कटिहार में 30 दिनों बाद 150 से कम मिले कोरोना से संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 20 May 2021 05:13 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

जिले में कोविड से संक्रमित रोगियों की संख्या मे गुणात्मक कमी हो रही है। बुधवार को पिछले 30 दिनों के बाद पहली बार 150 से नीचे कोविड पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 302 कोविड संक्रमित स्वस्थ हो गये। जिन्हें स्वास्थ विभाग द्वारा आइसोलेशन से बाहर रहने की सलाह दी गई।

इस प्रकार एक्टिव केस की संख्या घटकर 1499 हो गई है। कोविड संक्रमितों में कर्मी दूसरी चरण के लॉकडाउन के बाद देखने को मिल रही है। एक सप्ताह पूर्व एक्टिव केस की संख्या 35 सौ के समीप पहुंच गई थी। वहीं इन दिनों पंद्रह सौ से नीचे चला गया है। यह एक सुखद खबर है। हम लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया गया तो वो दिन दूर नहीं कि एक हजार से नीचे एक्टिव केस हो जाए। जिला जन संपर्क पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न जगहों पर लगाए गए जांच शिविर में आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और रैपिड एंटिजेन किट से हुई 4331 लोगों के कोविड जांच में 122 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसमें 982 लोगों के सैंपल की आरटीपीसीआर जांच, 3228 लोगों का रैपिड एंटिजेन किट से और 121 लोगों की ट्र्र्रूनेट मशीन से जांच की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न 20 जगहों पर लगाए गए शिविर में 2491 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें45 वर्ष के 113 और 18 से 44 वर्ष के 2478 नवयुवकों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है। कोविड केयर सेंटर में एक भी संक्रमित व्यक्ति को भर्ती नहीं किया गया है जबकि डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर में 22 लोगों को भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 492 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। जिसमें बी टाइप 353 और डी टाइप 139 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कुल 75 ऑक्सीजन सिलेंडर का खर्च किया गया। जिसमें बी टाइप 49 और डी टाइप 26 ऑक्सीजन सिलेंडर खर्च किया गया। उन्होंने बताया कि पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रयोग में लाया गया। वेंटिलेटर पर रखने वाला एक भी रोगी भर्ती नहीं हुए हैं। डीपीआरओ ने बताया कि पूरे जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3480 डोज और 18 से 44 उम्र के 3400 डोज का टीका उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आरटीसीपीआर जांच के लिए 1645किट, ट्रूनेट मशीन से जांच के लिए 7000 और रैपिड एंटिजेन से जांच के लिए 1650 किट उपलब्ध है। नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को छह अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाकर 390 लोगों का कोविड जांच किया गया। जिसमें 48 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग के ट्वीटर पर जारी रिपोर्ट में 106 लोगों की जांच रिपोर्ट को पॉजिटिव मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें