ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारदो दर्जन से अधिक कोविड जांच कर्मचारियों की हुई छुट्टी

दो दर्जन से अधिक कोविड जांच कर्मचारियों की हुई छुट्टी

कटिहार, एक संवाददाता कोविड स्पेशल में बहाल किए गए दो दर्जन से अधिक एलटी,

दो दर्जन से अधिक कोविड जांच कर्मचारियों की हुई छुट्टी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 29 Jul 2021 06:41 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार, एक संवाददाता

कोविड स्पेशल में बहाल किए गए दो दर्जन से अधिक एलटी, जीएनएम और सहायकों की छुट्टी कर दी गई है। इससे जांच कार्य में काफी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के विशेष निर्देश पर कोविड के संक्रमण दर बढ़ने के बाद विशेष जांच अभियान चलाने और कोविड संक्रमित रोगियों को विशेष इलाज की व्यवस्था करने के लिए तीन माह के लिए 9 एलटी, 6 आईसीयू सहायक, आठ कोविड वार्ड सहायक तथा पांच जीएनएम स्वास्थ्य कर्मियों की बहाल की गई थी।

उन लोगों का समय सीमा समाप्त होते हुए उन लोगों को नौकरी से मुक्त कर दिया गया है। इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाने में विभागीय कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के छात्रों के साथ सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम और जीएनएम के सहायता से किसी तरह से जांच का कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को कोविड जांच को टीम बनाने में सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उल्लेखनीय है जिले में अब कोरोना के मरीज कम मिल रहे हैं। कोरोना एकदम खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग को भी कोरोना जांच कराने आने वाले लोगों को सहूलियत में कमी नहीं करनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें