Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLand Distribution Camp Provides 3 Decimal Land Parchas to Landless Families in Dandkhora
भूमिहीन परिवार के बीच वासगीत पर्चा का किया वितरण

भूमिहीन परिवार के बीच वासगीत पर्चा का किया वितरण

संक्षेप: चार भूमिहीन परिवारों को मिला वासगीत पर्चाचार भूमिहीन परिवारों को मिला वासगीत पर्चाचार भूमिहीन परिवारों को मिला वासगीत पर्चाचार भूमिहीन परिवारों को मिल

Tue, 19 Aug 2025 04:16 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कटिहार
share Share
Follow Us on

डंडखोरा,संवाद सूत्र अंचल कार्यालय में शिविर लगाकर चार भूमिहीन परिवारों को तीन डेसिमल वासगीत पर्चा का वितरण किया गया। अंचल पदाधिकारी सादी रउफ ने लाभार्थियों के हाथों में वासगीत पर्चा दिया। इस मौके पर अंचल पदाधिकारी ने कहा कि सौरिया पंचायत अंतर्गत कदम टोला बोरनी निवासी चंपा देवी मानको देवी, कौशल्या देवी एवं बेबी देवी को तीन डिसमिल वास भूमि का वासगीत पर्चा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा भूमि परिवारों को घर बनाने के लिए तीन डिसमिल जमीन मुफ्त में देना है। इसी के तहत भूमिहीन परिवारों की पहचान करते हुए तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस मौके पर राजस्व कर्मचारी विकाश कुमार, ब्रजेश कुमार,अंचल प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार, अमीन अहमद अली अंसारी, संतोष कुमार सिंह, नाजिर कौशल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।