ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारहत्या में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार

हत्या में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार

पिछले दिनों पत्नी द्वारा अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई के तहत कोढ़ा इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल द्वारा महज 24 घंटे के...

हत्या में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 12 Nov 2017 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों पत्नी द्वारा अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई के तहत कोढ़ा इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल द्वारा महज 24 घंटे के अंदर छापेमारी कर आरोपित पत्नी सहित हत्या में संलिप्त कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

साथ में हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाये गये हथियार एक कुल्हाड़ी एक खंती एवं तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।

डीएसपी लालबाबू यादव ने रविवार को फलका थाना में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपियों में पत्नी कंचन देवी के स्वीकारोक्ति के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्ठू पिता लालू मंडल साकिन रामनगर नहेहैया, दीपक कुमार मेहता उर्फ डिम्पल पिता रुदल महतो ग्राम नाकी व नन्कू मुनी पिता स्व. नागो मुनि साकिन पहाड़टोला थाना मीरगंज जिला पूर्णिया वहीं के घनश्याम मुनि पिता बिन्देश्वरी मुनि शामिल है। जिसे जरुरी कागजी कार्रवाई के बाद कारावास भेज दिया गया है।

बताया कि मृतक की पत्नी एवं चारों अपराधियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जानकारी हो कि 9 नवम्बर की रात्रि फलका थाना क्षेत्र के बरबरिया मुसहरी नहर टोला में भोपाल मंडल (55) साकिन काशिमपुर थाना गौराडीह भागलपुर वर्तमान साकिन बरबरिया की हत्या कर शव को घर से उत्तर करीब चार सौ मीटर की दूरी पर फेंक देने की घटना घटित हुई थी तथा साजिशकर्ता मृतक की पत्नी कंचन देवी को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार मृतक भोपाल मंडल अपनी जमीन जायदाद बेच कर करीब दो माह पूर्व दूसरी पत्नी के साथ बरबरिया में रह रहा था।

सूत्रों के अनुसार भोपाल को अपनी पत्नी के साथ बनती नहीं थी जिस कारण अपने चार सहयोगियों के साथ साजिश रच कर इस विभत्स घटना को अंजाम दिया। डीएसपी श्री यादव ने बताया कि हत्या मामले में कई और बिंदु पर अनुसंधान हो रही है आगे जो बात सामने आयेगी उस बिंदु पर कार्रवाई की जायेगी। छापेमारी दल में कोढ़ा इंस्पेक्टर समेत थानाध्यक्ष सदाबूल हक, सअनि अरुण कुमार ठाकुर, मनोज कुमार महिला सशस्त्र बल प्रतिमा कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें