कदवा : मील में लगी आग, सम्पत्ति राख
अंचल के दिलशादपुर चौक स्थित मूढ़ी मील में अचानक आग लगने के कारण लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो...

अंचल के दिलशादपुर चौक स्थित मूढ़ी मील में अचानक आग लगने के कारण लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी।
मील मालिक मो. इसराइल व अली असगर ने बताया कि दिन से ही मील बंद था। रात में अचानक ग्रामीणों ने सूचना दी कि मील में आग लग गयी है। जब पहंुचे तो जलते हुए देख ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में कामयाब हुए। तब तक मील का सारा सामान जलकर राख हो गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में बीस क्विंटल चावल, तीन सौ पैकेट मूढ़ी जलकर राख हो गया। एक जेनरेटर, थेला, सिलाई मशीन, डिजिटल तराजू व मील जल जाने से लगभग तीन लाख की क्षति हुई है। मुखिया मो. साकिर आलम ने घटनास्थल पर पहंुचकर क्षति का जायजा लिया। अंचलाधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्व कर्मी से जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
