JD U Meeting in Katihar Focus on Welfare Schemes and Strengthening Party at Booth Level जदयू की विशेष बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsJD U Meeting in Katihar Focus on Welfare Schemes and Strengthening Party at Booth Level

जदयू की विशेष बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

जदयू की विशेष बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प जदयू की विशेष बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्पजदय

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 19 July 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
जदयू की विशेष बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को जदयू कटिहार की एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें प्रदेश से मनोनीत बीएलए-2 सह किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीतम देवी कुशवाहा, पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी सहित पार्टी के तमाम प्रखंड अध्यक्ष, बीएलए प्रभारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। प्रमुख बिंदुओं में पेंशनधारियों की राशि 400-600 से बढ़ाकर 1100 रुपये करना, जीविका दीदियों का मानदेय तीन गुना बढ़ाना, हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देना और मतदाता पुनर्निर्माण कार्य में सक्रिय सहयोग शामिल है।

बूथ जीतो, चुनाव जीतो के नारे के साथ बीएलए-2 को बूथ स्तर पर मजबूती देने का संकल्प लिया गया। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी भी गठित की गई, जिसमें 51 सदस्य, 16 प्रखंड अध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 15 सचिव, 2 प्रवक्ता व 1 कोषाध्यक्ष शामिल हैं। बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का संदेश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।