ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारसमेली में बीएलओ को दी गई जानकारी

समेली में बीएलओ को दी गई जानकारी

कटिहार । समेली प्रखंड मुख्यालय के सभागार में  सभी बीएलओ की एक  बैठक आयोजित की गई  । जिसकी अध्यक्षता  निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड  विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने किया ।  इस अवसर पर सभी बीएलओ को ...

समेली में बीएलओ को दी गई जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 09 Oct 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । समेली प्रखंड मुख्यालय के सभागार में  सभी बीएलओ की एक  बैठक आयोजित की गई  । जिसकी अध्यक्षता  निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड  विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने किया ।  इस अवसर पर सभी बीएलओ को  निर्देश दिया गया कि वैसे  दिव्यांग मतदाताओं  जो 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं है उन मतदाताओं की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे  ।  साथ ही उन सभी मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी   ।वही  मतदाताओं को   कोविड-19 बीमारी की वजह से अब दिव्यांग   व 80 प्लस उम्र के मतदाताओं को डाक मत-पत्र के द्वारा उनके घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।  साथ पी डब्ल्यू डी मतदाता का भी सूचना देंगे  प्रपत्र  के साथ तथा 12 डी नामांकन के बाद जमा करेंगे । इस अवसर पर बीएलओ दिलीप कुमार , महेन्द्र मेहता , रंजीत कुमार हाड़ी  , मधुकर कुमार  , अजय कुमार , चंदन भारती  , अशोक कुमार  , राजेश कुमार  , सुनील कुमार जयसवाल  , निरंजन पासवान  , दिलीप कुमार रजक , महेश जयसवाल , दिलीप निराला  , आदि उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें