सूचना छह घंटे की, बिजली बाधित रही पौने सात घंटे
पूर्णिया - कटिहार जीएसएस में कार्य होने के कारण जिले में एक दिन पूर्व विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा छह घंटे बिजली बाधित होने की खबर के बाद पौने सात घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग परेशान...

पूर्णिया - कटिहार जीएसएस में कार्य होने के कारण जिले में एक दिन पूर्व विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा छह घंटे बिजली बाधित होने की खबर के बाद पौने सात घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग परेशान रहे।
कटिहार, मनिहारी, मनसाही, अमदाबाद, कोढ़ा, फलका, बरारी, हसनगंज, डंडखोरा प्रखंडों में सुबह साढ़े नौ बजे गयी बिजली सवा चार बजे के बाद आयी। दौलतराम के पंकज कुमार, रेणु कुमारी, इशिता कुमारी, मिरचाईबाड़ी चौक के राकेश कुमार, मुकेश कुमार, तेजा टोला के राजकुमार, मनोज कुमार, आम्बेडकर चौक के दिनेश कुमार, हृदयगंज के प्रकाश कुमार सहित अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि एक माह में तीन बार एक लाख बत्तीस हजार ट्रंासमिशन लाइन में खराबी हो जाना गुणवत्ता पर सवाल उठता है वहीं विभागीय कर्मियों द्वारा ढूलमूल रवैये उजागर होने की बात कही गयी। विद्युत कार्यपालक अभियंता मो अरमान ने कहा कहना है कि कटिहार पूर्णिया के बीच 1 लाख बत्तीस हजार ट्रंासमिशन लाइन की मरम्मती को लेकर शटडाउन लिया गया था। इसकी सूचना एक दिन पूर्व दे दी गयी थी।
