शुक्रवार को जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित होगी। गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षकों के साथ हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर समाहर्ता विजय कुमार ने कहीं। अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने 6 दिसम्बर को होनेवाली अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा की भी समीक्षा की।
इस दौरान उपस्थित केन्द्राधीक्षक एवं प्रेक्षक सहित उड़न दस्ता एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविन्द कुमार सिंह एवं सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी ने दी। श्री कुमार ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा का समय 11 बजे पूवाह्न से 01:15 बजे अपराह्न निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा में 2992 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षार्थी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे तथा मास्क लगाकर हॉल में प्रवेश करेंगे। अभ्यर्थियों को सेनीटाइजर, पानी का बोतल, कलम तथा प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी जायेगी। जबकि मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा तापमान की जांच की जायेगी। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए चार गश्तीदल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि परीक्षा नियंत्रक के प्रतिनिधि के रुप में मनिहारी के डीसीएलआर रविकांत सिन्हा द्वारा गोपनीय सामग्री उपलब्ध करायेंगे। परीक्षा को लेकर 3 पदाधिकारियों को उड़नदस्ता का दायित्व दिया गया है। आगामी चार दिसम्बर को जिन 14 केन्द्रों पर परीक्षा होगी उनमें से उमा देवी मिश्रा गर्ल्स हाई स्कूल, एसआरसी डिग्री कॉलेज, हरिशंकर नायक प्लसटू स्कूल, सूर तुलसी इंटर कॉलेज, प्लसटू गांधी हाई स्कूल आदि शामिल हैं।