Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारIncrease in water levels of all rivers in Katihar district

सभी नदियों की जलस्तर में हो रही है तेजी से वृद्धि

सभी नदियों की जलस्तर में हो रही है तेजी से वृद्धि सभी नदियों की जलस्तर में हो रही है तेजी से वृद्धि सभी नदियों की जलस्तर में हो रही है तेजी से वृद्धि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 8 Aug 2024 08:14 PM
share Share

कटिहार, एक संवाददाता जिले में सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में महानंदा नदी का जलस्तर में 54सेमी , गंगा नदी के जलस्तर 28 से 29 सेमी, कोसी नदी के जलस्तर में 10 सेमी, बरंडी नदी का जलस्तर 37 सेमी और कारी कोसी नदी का जलस्तर 15 सेमी बढ़कर बढ़ना जारी है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि सभी नदियों का जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। बरंडी, कारी कोसी और कोसी नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर पार कर नीचले इलाके में फैलने लगा है। कहीं-कहीं पर गंगा का पानी भी एनएसएल यानि नचुरल सरफेस लेवल पर चढ गया है। हालांकि स्थिति अभी खतरे से बाहर है। चौकसी और निगरानी बरती जा रही है।

24 घंटे में 54सेमी बढ़ गया महानंदा नदी का जलस्तर

24 घंंटे में महानंदा नदी के जलस्तर में 54सेमी बढ़ गया है। इस प्रकार दो दिनों में करीब 3 फीट से ज्यादा पानी बढ़ गया है। हालांकि नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से नीचे हैं। मगर जिस रफ्तार से नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। इससे प्रतीत हो रहा है कि नदी का जलस्तर इसी प्रकार बढ़ती रही तो पानी एक बार फिर बाढ़ की चेतावनी देने को तैयार हो जायेगी। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अध्यक्ष सह अधीक्षण अभियंता ने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर 29.70 मीटर से बढ़कर 54सेमी बढ़कर 30.24 मीटर पर, बहरखाल में 29.63 मीटर से 54सेमी बढ़कर 30.17 मीटर पर, आजमनगर में 28.47 मीटर से 48सेमी बढ़कर 28.95 मीटर पर, धबौल में 27.90 मीटर से 49 सेमी बढ़कर 28.39 मीटर पर, कुर्सेल में 29.60 मीटर से 66 सेमी बढ़कर 30.26 मीटर पर, दुर्गापुर में 26. 72 मीटर से 49सेमी बढ़कर 27.21 मीटर पर और गोविंदपुर में 26.25 मीटर से 47सेमी बढ़कर 26.72 मीटर पर बढ़ना जारी है।

24 घंटे में गंगा नदी में बढ़ गया 28सेमी पानी

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अभियंता ने बताया कि गंगा, बरंडी, कारी कोसी और कोसी नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। गंगा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 28 सेमी बढ़ गया है। जबकि कोसी नदी का जलस्तर में बढ़ने की रफ्तार धीमी हुई है। 24 घंटे में कोसी नदी का जलस्तर में 10 सेमी की वृद्धि हुई है। हालांकि कोसी, बरंडी और कारी कोसी नदी का पानी चेतावनी स्तर पार कर गई है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में 26.09 मीटर से बढ़कर 28सेमी बढ़कर 26.37 मीटर पर, काढ़ागोला में 29.09 मीटर से 29 सेमी बढ़कर 29.38 मीटर पर, बरंडी नदी का जलस्तर 30.10 मीटर से 37 सेमी बढ़कर 30.47 मीटर पर, कारी कोसी नदी का जलस्तर 27.41 मीटर से 15सेमी बढ़कर 29.56 मीटर पर और कोसी नदी का जलस्तर 29.78 मीटर से 10 सेमी बढ़कर 29.88 मीटर पर बढ़ना जारी है।

फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें