Increase in Polling Stations in Katihar for Upcoming Assembly Elections कटिहार में अब 2542 बूथ पर होगा विधानसभा चुनाव, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsIncrease in Polling Stations in Katihar for Upcoming Assembly Elections

कटिहार में अब 2542 बूथ पर होगा विधानसभा चुनाव

कटिहार में अब 2542 बूथ पर होगा विधानसभा चुनाव कटिहार में अब 2542 बूथ पर होगा विधानसभा चुनावकटिहार में अब 2542 बूथ पर होगा विधानसभा चुनावकटिहार में अब

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 3 Aug 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार में अब 2542 बूथ पर होगा विधानसभा चुनाव

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से अनुमोदन के बाद जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 2166 से बढ़कर अब 2542 हो गई है। यह बढ़ोतरी मतदाताओं की सुविधा, भीड़ नियंत्रण और सुचारु मतदान के उद्देश्य से की गई है। बताते चलें कि विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान जिले के उन मतदान केन्द्रों की पहचान की गई जिनमें 1200 से अधिक मतदाता दर्ज थे। इन केन्द्रों का युक्तिकरण कर उन्हें विभाजित किया गया, ताकि प्रत्येक मतदाता को नजदीक और कम भीड़ वाले केन्द्र पर मतदान का अवसर मिल सके।

इससे विशेष रूप से महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं को राहत मिलेगी। बलरामपुर में सबसे अधिक बूथ विधानसभा वार बात करें तो बलरामपुर में सर्वाधिक वृद्धि हुई है, जहां पहले 356 मतदान केन्द्र थे, जो अब बढ़कर 412 हो गए हैं। इसी तरह मनीहारी में 308 से बढ़कर 380, प्राणपुर में 332 से 379, और कटिहार विधानसभा में 294 से बढ़कर 339 मतदान केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं। कोढ़ा और बरारी में भी अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई है। बताते चलें कि शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार की अध्यक्षता में प्रारुप प्रकाशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई थी। जिला निर्वाचन कार्यालय का मानना है कि यह युक्तिकरण आगामी चुनावों में बेहतर मतदाता अनुभव और बढ़ी हुई मतदान प्रतिशतता में सहायक साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।