Inauguration Delayed for Plus Two School in Kharsauta Panchayat Amit Mandal Seeks Action 8 वर्ष बाद बने प्लस टू विद्यालय अब है विधिवत उद्घाटन के इंतजार में, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsInauguration Delayed for Plus Two School in Kharsauta Panchayat Amit Mandal Seeks Action

8 वर्ष बाद बने प्लस टू विद्यालय अब है विधिवत उद्घाटन के इंतजार में

8 वर्ष बाद बने प्लस टू विद्यालय अब है विधिवत उद्घाटन के इंतजार में 8 वर्ष बाद बने प्लस टू विद्यालय अब है विधिवत उद्घाटन के इंतजार में 8 वर्ष बाद बने प

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
8 वर्ष बाद बने प्लस टू विद्यालय अब है विधिवत उद्घाटन के इंतजार में

आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरसौता पंचायत के हासोपाड़ा गांव के निकट स्थित बनाए गए प्लस टू विद्यालय अब विधिवत उद्घाटन के इंतजार में है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में उक्त प्लस टू विद्यालय की नींव रखी गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा लगातार विभाग के अधिकारियों को शिकायत करते रहे परंतु कार्य के संवेदक द्वारा अपनी मर्जी से भवन निर्माण कार्य कराए जाने में दिलचस्पी दिखाई। ना गांव वाले के द्वारा किए गए अनुरोध पर तवज्जो दिया और ना ही विभागीय अधिकारियों के निर्देश का पालन किया। मनमानी ढंग से विद्यालय भवन निर्माण कार्य करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। अब भवन निर्माण कार्य संपन्न हो जाने के बाद विधिवत उद्घाटन के आस में भवन का रंग फीका पड़ रहा है। पंचायत के मुखिया अमित मंडल ने कहा कि स्कूल भवन बनाने के लिए मेरे दादा स्वर्गीय मुकुंद लाल मंडल ने 8 बीघा जमीन दान किया है। हालांकि स्कूल का नाम स्वर्गीय मुकुंद लाल मंडल के नाम से होना चाहिए परंतु अभी तक कुछ नजर नहीं आ रहा है। साथ ही विद्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन नहीं होने की वजह से स्कूल के शिक्षक उक्त विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य आरंभ नहीं कर पाए हैं। मुखिया अमित मंडल ने जिला पदाधिकारी कटिहार से अविलंब उक्त विद्यालय का विधिवत उद्घाटन कराए जाने सहित स्कूल के हेड मास्टर को हैंडोवर कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।