
आधारभूत ढांचे से लेकर ऑनलाइन क्लास तक दिए दिशा-निर्देश
संक्षेप: आधारभूत ढांचे से लेकर ऑनलाइन क्लास तक दिए दिशा-निर्देश आधारभूत ढांचे से लेकर ऑनलाइन क्लास तक दिए दिशा-निर्देशआधारभूत ढांचे से लेकर ऑनलाइन क्लास तक दिए
कटिहार, वरीय संवाददाता जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए गए। बैठक में बुनियादी ढांचे, मिड-डे मील, आईसीटी शिक्षा, ऑनलाइन क्लास और कस्तूरबा विद्यालयों की स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से मतदान केंद्रों के विद्यालयों में अधोसंरचना सुधार जहां भवन मरम्मत, रैंप, शौचालय, पेयजल और विद्युतीकरण की ज़रूरत है, वहां कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मध्याह्न भोजन योजना में सुधार को लेकर विद्यालयों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और पोषण वाटिका के उत्पादन और खपत का ब्यौरा विद्यालय प्रधान से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति सुनिश्चित करना बची हुई किताबों के लिए राज्य कार्यालय को अधियाचना भेजने की बात कही गई। विद्यालय निरीक्षण व्यवस्था को सक्रिय करना , बिहार शिक्षा परियोजना में पदस्थापित अभियंताओं से स्कूल निरीक्षण का कार्य कराने का सुझाव दिया गया ताकि आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता का मूल्यांकन एक साथ हो सके। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सुधार को लेकर शौचालयों की सफाई, टाइल्स की व्यवस्था और जिन विद्यालयों में मरम्मत की आवश्यकता है, उनका प्रस्ताव बनाकर अनुदान की मांग और त्वरित मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन पूर्व लंबित योजनाएं करें पूर्ण शैक्षणिक संरचनाओं के लिए नामित एजेंसियों से संपर्क कर सभी अधूरी योजनाएं निर्वाचन तिथि घोषित होने से पहले पूरी कराना अनिवार्य किया गया। जबकि आईं टी-जेईई और नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट जिले के 142 उच्च माध्यमिक विद्यालयों की आईसीटी लैब में नियमित मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। जहां लैब नहीं है वहां शिक्षकों को प्रेरित कर बच्चों के लिए पोर्टल पर आईडी बनाकर तैयारी कराना सुनिश्चित करने को कहा गया। ऑनलाइन लाइव क्लासेस की शुरुआत शिक्षकों की अलग-अलग टीम बना कर जिले में लाइव क्लास की व्यवस्था शुरू की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने सभी निर्देशों पर त्वरित अमल का भरोसा दिलाया और कहा कि शिक्षा में सुधार ही जिले के विकास की नींव है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




