मिल चालू कराने को हिंद सभा ने महामहिम से लगाई गुहार
कटिहार,निज संवाददाता। राष्ट्रीय जूट विनिर्माण निगम लिमिटेड की इकाई शनिवार को बीएचएम जूट...

कटिहार,निज संवाददाता। राष्ट्रीय जूट विनिर्माण निगम लिमिटेड की इकाई शनिवार को बीएचएम जूट मिल को चालू कराने को लेकर हिंद मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति से गुहार लगाई है।
प्रेषित पत्र में लिखा है कि सीमांचल क्षेत्र के कटिहार में स्थित मजदूर ,किसान, कृषि पर आधारित एक मात्र जूट कारखाना आर बी एच एम जूट मिल 8 जनवरी 2016 से बंद है। हजारों कामगारों को काम की तलाश में पलायन करने के लिए विवश होना पड़ा। उन्होंने लिखा है कि 1935 से ही जूट कारखाना आम आवाम की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। कारखाना चलने से लगभग 10 हजार लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जीविका चलती थी। मिल बंदी से स्थानीय बाजार की आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। कटिहार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है एवं केंद्र सरकार द्वारा चिन्हित अति पिछड़ा जिलों में भी शामिल है। कटिहार को विकसित जिलों में शामिल करने एवं जनकल्याण के लिए उक्त कारखाना में उत्पादन शुरू किया जाना जरूरी है।
