Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारHealth Ministry Director Inspects Aspirational Block Program in Kurseela

नए सीएचसी को जल्द शुरू कराएं: निदेशक

कुरसेला, निज प्रतिनिधि बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के डायरेक्टर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 21 Aug 2024 06:58 PM
share Share

कुरसेला, निज प्रतिनिधि बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के डायरेक्टर सह आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी प्रियदर्शिका श्रीवास्तव ने प्रखंड अन्तर्गत निति आयोग के इंडिकेटर से संबंधित संचालित कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया। डॉयरेक्टर ने सर्वप्रथम प्रखंड के बल्थी महेशपुर उप स्वास्थ्य केंद्र (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित गर्भवती माता एवं टीवी मरीजों से बातचीत कर जानकारी ली। वहीं आंगनवाड़ी, आशा और एएनएम से कार्यक्षेत्र में होने वाले समस्याओं से अवगत हुए। इसके बाद वे सीधे कन्या उच्च विद्यालय के समीप बना रहे नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जिसका निरीक्षण कर जल्द हैंड ओवर करने के लिए सीएस को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सीएचसी का सभी कार्य पूर्ण हो चुका है। थोड़ा सा मिट्टी का काम बाकी है। इसे जल्द से जल्द हैंडओवर कर कार्य शुरू कराएं। इसके बाद प्रखंड कार्यालय में सभी इंडिकेटरों के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉयरेक्टर सभी इंडिकेटरों के संबंधित कार्य से संतुष्ट दिखे। इस मौके पर सभी इंडिकेटरों के संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पीरामल फाउंडेशन जिला प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख दीपमाला सिंह, बीडीओ कुमारी प्रियंवदा मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें