ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारफलका में मुखिया ने किया चाहरदीवारी का शिलान्यास

फलका में मुखिया ने किया चाहरदीवारी का शिलान्यास

कटिहार । फलका प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के छोटी चातर मध्य विद्यालय में मनरेगा योजना से चाहरदीवारी कार्य का शिलान्यास मुखिया गोपाल कृष्ण के द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया। मौके...

फलका में मुखिया ने किया चाहरदीवारी का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 22 Aug 2020 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । फलका प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के छोटी चातर मध्य विद्यालय में मनरेगा योजना से चाहरदीवारी कार्य का शिलान्यास मुखिया गोपाल कृष्ण के द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया। मौके पर मुखिया गोपाल कृष्ण ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा का जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली योजना के तहत मोरसंडा पंचायत में हरियाली का जाल बिछ रहा है। वहीं मनरेगा से सड़कों का भी जाल बिछ रहा है। और विद्यालय का चारदीवारी भी किया जा रहा है। मुखिया गोपाल कृष्ण ने कहा कि छोटी चातर मध्य विद्यालय में चार दीवारी नहीं रहने के कारण छात्र छात्राओं को पठन-पाठन करने में काफी परेशानी होती थी। और यहां के ग्रामीण चारदीवारी को लेकर काफी प्रयासरत थे, को देखते हुए मनरेगा योजना से 9 लाख 93 हजार ₹301 की लागत से विद्यालय का चारदीवारी का कार्य किया जाएगा। मौके पर कनीय अभियंता कृष्णनंदन साह, पीआरएस निरंजन कुमार, उप मुखिया राजीव कुमार अक्षय, वार्ड सदस्य कैलाश पासवान, राजू चौधरी, राकेश रजक, पवन कुमार साह, सत्य नारायण मेहता, पूरण पासवान, मोहम्मद पप्पू, सजी अहमद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें