ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारग्राम रक्षा दल ने निकाली तिरंगा यात्रा

ग्राम रक्षा दल ने निकाली तिरंगा यात्रा

कटिहार ।अपनी मांगों को लेकर बिहार ग्राम रक्षा दल के लोगों ने तिरंगा यात्रा रविवार को निकाली । राजेंद्र स्टेडियम से निकली यात्रा शहिद चौक, जीआरपी चौक होते हुए शहर विभिन्न मार्गो से होते हुए...

ग्राम रक्षा दल ने निकाली  तिरंगा यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 28 Oct 2018 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार ।अपनी मांगों को लेकर बिहार ग्राम रक्षा दल के लोगों ने तिरंगा यात्रा रविवार को निकाली । राजेंद्र स्टेडियम से निकली यात्रा शहिद चौक, जीआरपी चौक होते हुए शहर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन:राजेंद्र स्टेडियम लौट गई इस अवसर पर बिहार ग्राम रक्षा दल के सभी जिलों के लगभग 5000 से अधिक रक्षा दल ग्राम रक्षा दल इस यात्रा में शामिल हुए। दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद रावत ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के भरोसे गांव में सुरक्षा व्यवस्था तथा चौकीदारी की व्यवस्था की जाती है। इसके बावजूद भी सरकार अभी तक ग्राम रक्षा दलों किसी प्रकार की सुविधा नहीं दे रही है। कई वर्षो से वे लोग आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंगती है। सरकार द्वारा किसी प्रकार का मानदेय का निर्धारण नहीं किया गया है। न हीं पोशाक भत्ता सरकार देती है। साथ ही किसी प्रकार की भत्ता इन लोगों को नहीं मिलती है। इससे वे लोग काफी परेशान हैं उनके परिवार के लोग काफी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। आखिरकार वे लोग बेगारी की तरह कबतक काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार यदि उन लोगों के मांगों पर ध्यान देती है । सरकार मानदेय का निर्धारण व अन्य मांगो की पूर्ति करती है। वे लोग सरकार का काम जन-जन तक पहुंचाएंगे। अन्यथा बहुत जल्द ही आंदोलन का रुख अख्तियार करने पर वे लोग विवश होंगे। इस अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में एक महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एमएलसी अशोक अग्रवाल ने की। इस अवसर पर कटिहार के जिला अध्यक्ष नागेश्वर, बांका के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किशनगंज जिला अध्यक्ष ललक्ष्मी नारायण सहित कई जिलों के जिला अध्यक्ष और हजारों की संख्या में ग्राम रक्षा दल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें