Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारGram Panchayat Chief Leads Protest Against Panchayat Secretary in Jharkhand

मुखिया के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम को दिया आवेदन

मुखिया के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम को दिया आवेदन मुखिया के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम को दिया आवेदनम

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 8 Aug 2024 08:10 PM
share Share

मनिहारी, निज संवाददाता अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत के मुखिया मुन्नी खातुन के नेतृत्व मे जमरा गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम कुमार सिद्धार्थ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदक रमेश टुडु ने आवेदन मे लिखा है कि वे अपने दादा स्व मंजु टुडू का वंशावली प्रमाणपत्र के लिए ग्राम कचहरी बैरिया मे आवेदन किए थे। इस आवेदन पर सरपंच नुनिया खातुन सहमति जताते हुए अपना हस्ताक्षर कर पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार को सौंप दिया था। लेकिन लगभग छह माह से पंचायत सचिव टाल करते हुए वंशावली निर्गत नही किया। महीने बीतने के बाद पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार ने वंशावली निर्गत के नाम पर 50 हजार रूपये की मांग कर दिया। मुखिया मुन्नी खातुन ने बताया कि पंचायत सचिव के मनमानी से पंचायत का विकास कार्य बाधित है । इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी, एसडीएम, बीडीओ अमदाबाद तथा बीपीआरओ को पूर्व मे दिया गया है। एसडीएम को आवेदन देने के दौरान मो गुलजार,वार्ड सदस्य पारो मरांडी सुजा,सोमाय, मंगल मरांडी, संतोष मुर्मू, मताल चौड़े आदि लोग शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें