मुखिया के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम को दिया आवेदन
मुखिया के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम को दिया आवेदन मुखिया के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम को दिया आवेदनम
मनिहारी, निज संवाददाता अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत के मुखिया मुन्नी खातुन के नेतृत्व मे जमरा गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम कुमार सिद्धार्थ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदक रमेश टुडु ने आवेदन मे लिखा है कि वे अपने दादा स्व मंजु टुडू का वंशावली प्रमाणपत्र के लिए ग्राम कचहरी बैरिया मे आवेदन किए थे। इस आवेदन पर सरपंच नुनिया खातुन सहमति जताते हुए अपना हस्ताक्षर कर पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार को सौंप दिया था। लेकिन लगभग छह माह से पंचायत सचिव टाल करते हुए वंशावली निर्गत नही किया। महीने बीतने के बाद पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार ने वंशावली निर्गत के नाम पर 50 हजार रूपये की मांग कर दिया। मुखिया मुन्नी खातुन ने बताया कि पंचायत सचिव के मनमानी से पंचायत का विकास कार्य बाधित है । इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी, एसडीएम, बीडीओ अमदाबाद तथा बीपीआरओ को पूर्व मे दिया गया है। एसडीएम को आवेदन देने के दौरान मो गुलजार,वार्ड सदस्य पारो मरांडी सुजा,सोमाय, मंगल मरांडी, संतोष मुर्मू, मताल चौड़े आदि लोग शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।