ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार में जलस्रोतों पर कब्जे की जांच कराएगी सरकार

कटिहार में जलस्रोतों पर कब्जे की जांच कराएगी सरकार

कटिहार | एक संवाददाता जलस्रोतों पर हुए कब्जे के बाद शहरी व ग्रामीण क्षेत्र...

कटिहार में जलस्रोतों पर कब्जे की जांच कराएगी सरकार
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 23 Jul 2021 05:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

जलस्रोतों पर हुए कब्जे के बाद शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हाट-बाजारों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में जलजमाव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। इससे संबंधित एक विशेष परिशिष्ट हिन्दुस्तान दैनिक अखबार द्वारा प्रकाशित होने के मामले में बिहार सरकार ने संज्ञान लिया है। दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे बुधवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जलस्रोतों पर हुए कब्जे के कारण जल निकासी में परेशानी के कारण जलजमाव जैसे समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।

इस परेशानी को कम करने के लिए फिलहाल सरकार ने स्ट्रॉम डे्रनेज सिस्टम की हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इस योजनाओं को जमीन पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्सों में 1980 और 1990 के दशक में कई जलस्रोत थे। जो अब लुप्त हो गई है। नगर निगम, नगर पंचायत क्षेत्र में जलस्रोतों पर हुए कब्जे की जांच कराई जाएगी कि आखिर किस परिस्थिति में राज्य के नगर निकाय क्षेत्रों में जलस्रोतों की भूमि रैयती हो गई। जांच में जो भी दोषी सामने आएंगे। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले को लेकर जल्द ही नगर विकास एवं आवास विभाग एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करेगी। नगर पालिका में 1993 से लगातार वार्ड के पार्षद बनने वाले बिमल सिंह बैगानी ने कहा कि जितना जलस्रोत था। इसके बारे में भूमाफियों से मिलकर सरकारी पदाधिकारियों ने जमाबंदी बना दिया। इससे जमीन रैयती बन गई। अगर 1905 का नक्शा निकालकर पुराना खतियान देखा जाए तो उसमें यह स्पष्ट दिखेगा कि कहां-कहां पर जलस्रोत था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें