ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारअच्छी खबर : 2.5 हजार बच्चों के लिए मां-बाप के कार्यस्थल पर बनेगा मौसमी छात्रावास

अच्छी खबर : 2.5 हजार बच्चों के लिए मां-बाप के कार्यस्थल पर बनेगा मौसमी छात्रावास

कटिहार। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के 2589 बच्चों के लिए मौसमी छात्रावास बनेगा। इन बच्चों...

अच्छी खबर : 2.5 हजार बच्चों के लिए मां-बाप के कार्यस्थल पर बनेगा मौसमी छात्रावास
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 13 Dec 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिले के 2589 बच्चों के लिए मौसमी छात्रावास बनेगा। इन बच्चों के माता-पिता के काम करने की जगह के पास यह छात्रावास बनेगा। छह से 14 साल के बच्चों के गृहवार कराए गये सर्वे के बाद सरकार ने इनका आंकड़ा जारी करते हुए यह निर्देश दिया है। ऐसे बच्चों की पढ़ाई किसी भी हालत में नहीं रुके इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को पहल करने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि सर्वे में यह बात सामने आया है कि ये बच्चे दिसम्बर में भी अपने परिवार के साथ विभिन्न कार्यस्थल जैसे ईट भह्वा, खेतों आदि के पास रहने चले जाते हैं। इन बच्चों को वहीं पर स्कूल में पढ़ाने के साथ मौसमी छात्रावास की व्यवस्था होगी। जिले में ऐसे 2589 बच्चे चिि0त किए गये हैं। मौसमी छात्रावास के लिए जिले को 77.67 लाख की राशि का प्रावधान दिया गया है।

क्षितिज व अनामांकित बच्चों को मिलेगा लाभ : संभाग प्रभारी शैफुल अंसारी ने बताया कि गृहवार सर्वे में बात सामने आने पर बीईपी के निदेशक द्वारा निर्देश दिया गया है कि ऐसे बच्चे अपने परिवार के साथ कार्यस्थल पर चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में इन बच्चों को उनके अभिभावक के कार्यस्थल के आसपास के स्कूल में उसी कक्षा में नामांकित किया जायेगा जिस कक्षा में वे पलायन के पूर्व पढ़ रहे थे। इसके साथ ही 6-14 साल के वैसे बच्चे जो अनामांकित या क्षितिज हैं, उन्हे नजदीक के स्कूल में नामांकित कराते हुए विशेष प्रशिक्षण गैरआवासीय यानि मौसमीह छात्रावास की व्यवस्था की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें