ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारघर्म-कर्म: मां शक्ति की उपासना से दूर होगा संकट

घर्म-कर्म: मां शक्ति की उपासना से दूर होगा संकट

आदि शक्ति मां दुर्गा के आराधना से ही वैश्विक संकट के रुप में उत्पन्न होनेवाला कोरोना का नाश...

घर्म-कर्म: मां शक्ति की उपासना से दूर होगा संकट
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 24 Mar 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

आदि शक्ति मां दुर्गा के आराधना से ही वैश्विक संकट के रुप में उत्पन्न होनेवाला कोरोना का नाश होगा।

इसके लिए सभी श्रद्धालु बुधवार से अपने अपने घरों में कलश स्थापित कर वासंती नवरात्र का अनुष्ठान प्रारम्भ करेंगे। उक्त बाते आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने वासंती नवरात्र के महत्व को बताते हुए कही। श्री ठाकुर ने बताया कि 1917 के बाद पहली बार लोग अपने अपने घरों में पूजा अर्चना करेंगे। जबकि मंदिर में सिर्फ मुख्य पुजारी द्वारा पूजा अर्चना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1917 में आई महामारी के कारण लोग अपने घरों में पूजा अर्चना करने के लिए विवश थे। पुन: एक बार फिर इस बार भी कोरोना जैसे वैश्विक संकट से उबरने के लिए जिला मुख्यालय सहित पूरे देश के श्रद्धालु मां की पूजा अर्चना करेंगे। पहले दिन बुधवार को आदि शक्ति के प्रथम स्वरुप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना श्रद्धालु करेंगे।

कहा जाता है कि कलश स्थापना के साथ ही पर्वतराज हिमालय की पुत्री के रुप में जन्म लेनेवाली मां पार्वती ही शक्ति के नौं रुपों में प्रथम रुप के तौर पर मानी जाती है। मां शैलपुत्री श्वेतवरना एवं भक्तों को हर प्रकार के कष्ट से रक्षा करनेवाली है। इस कारण नवरात्र के प्रथम रुप में इनकी पूजा अर्चना करने का योग दुर्गा सप्तशती के रुप में दर्शाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें