Gas Cylinder Leak Causes Fire Four Houses Burned in Manasahi गैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर हुआ स्वाहा, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsGas Cylinder Leak Causes Fire Four Houses Burned in Manasahi

गैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर हुआ स्वाहा

गैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर हुआ स्वाहा गैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर हुआ स्वाहागैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर हुआ स्वाहागैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
गैस सिलेंडर से लगी आग, चार घर हुआ स्वाहा

मनसाही,एक संवाददाता मनसाही थाना क्षेत्र के एकौना गांव में शनिवार की देर शाम 8:00 बजे के आसपास गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी आग में चार घर जलकर खाक हो गया। गैस सिलेंडर के लीक होने और आग के फैलने से बाद घर वाले घर से निकल गए और निकालने के साथ ही सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया इसके बाद आग आसपास के घरों में भी पकड़ लिया और देखते-देखते तीन अन्य घरों में भी आग फैल गई। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने के लिए जुट गए और इसकी सूचना मनसाही अंचल एवं पुलिस को भी दी गई जिसके बाद थाने एवं कटिहार से पहुंची दो दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने में जुट गई और आग पर काबू पा लिया गया। आग से चारों परिवार के 5 लाख से अधिक की क्षति पहुंची है जिसमें घर के अंदर रखें फर्नीचर, कपड़े, अनाज, जेबरात एवं नगदी शामिल है। पीड़ित परिवारों में अशोक राम बानो राम दिनेश राम एवं पवन चौधरी शामिल है घटना की सूचना के बाद मनसाही पुलिस के अलावे अंचल प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए पीड़ित परिवारों को आवश्यक मुआवजा देने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।