Fog Continues to Impact Traffic in Katihar Amid Weather Changes 24 घंटों में दिन के तापमान में होगा उतार-चढ़ाव, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFog Continues to Impact Traffic in Katihar Amid Weather Changes

24 घंटों में दिन के तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

कटिहार में मौसम के बदलते हालातों के बीच कोहरे का असर जारी है। बुधवार को कोहरे में कमी आई, लेकिन एनएच और स्टेट हाइवे पर वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 26 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
24 घंटों में दिन के तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मौसम के बदलते तेवर के बीच कोहरे का प्रभाव जारी है। हलांकि बुधवार को कोहरे की असर में कमी आयी है। बावजूद एनएच एवं स्टेट हाइवे पर सुबह एवं शाम में वाहन चालकों को परेशानी होती है। खासकर राजमार्ग के किनारे नदी व जलाशय वाले स्थल पर घना कोहरा छाया रहता है। जिसके कारण चालकों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ती है। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को कटिहार एवं आसपास के इलाके में दिन के तापमान में कमी आने तथा रात का तापमान 11 डिग्री पर यथावत रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान साफ रहने के साथ-साथ खिली हुई धूप निकलने के बावजूद मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि जिले में पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहेगा। बुधवार को कटिहार समेत पूरे सीमांचल के इलाके में आसमान में हल्का से मध्यम बादल छाया रहा। जिसके कारण नौ बजे के बाद ठंड में कमी रही। लेकिन शाम ढलने के साथ ही ठंड ने अपना रुप दिखाना शुरू कर दिया। कृषि वैज्ञज्ञनिक ने बताया कि बुधवार को जिले में 25 डिग्री अधिकतम एवं 11 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जबकि 5 से 8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दक्षिणी पश्चिमी हवा चली। ठंड के मद्देनजर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के थोक व खुदरा विक्रेताओं ने गर्म कपड़े का भंडारण कर लिया था। लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने के कारण औसत से काफी कम बिक्री हो रही है। विक्रेता प्रदीप चिरानियां ने बताया कि उन्होंने करीब 50 लाख का गर्म कपड़े का भंडारण किया है। जिसमें अभी तक दस फीसदी भी नहीं बिका है। जो निराशा का कारण बन रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।