Fire Destroys Homes of Two Families in Kishanpur Ahmedabad कटिहार : अमदाबाद में चार घर जले, नुकसान, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFire Destroys Homes of Two Families in Kishanpur Ahmedabad

कटिहार : अमदाबाद में चार घर जले, नुकसान

अमदाबाद के किशनपुर ग्राम पंचायत के गारद टोला वार्ड नंबर 15 में शुक्रवार को लगभग 11 बजे आग लगने से दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास में ग्रामीण और अग्निशामक पहुंचे, लेकिन तब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 28 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार : अमदाबाद में चार घर जले, नुकसान

अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर ग्राम पंचायत के गारद टोला वार्ड नंबर 15 में शुक्रवार को दिन लगभग 11 बजे आग लगने से दो परिवार का घर जलकर राख हो गया। घटनास्थल पर अग्निशमन कर्मी और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक प्रभावित परिवारों का अनाज, नगदी, बर्तन, कपड़ा एवं घर का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निकांड में सिराजुल, आलीमुद्दीन, मुखिलेश रहमान और मोहम्मद मोकीम का घर जलकर राख हो गया। मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश मंडल एवं वार्ड सदस्य अजहर ने बताया कि दिन के करीब 11 बजे खाना बनाने के क्रम में आलीमुद्दीन के घर से आग की चिंगारी उठी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए आसपास के लोगों ने अपने स्तर से प्रयास किया। मगर आग नहीं बुझा सके। इससे पहले अग्निशमन दस्ता दमकल लेकर घटना स्थल पर पहुंच पाते। तब तक आग घटना स्थल के सीमप स्थित तीन घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। इससे तीन घर भी जलकर राख हो गए। घर में रखा हुआ लोगों के जरूरत के कई सामान जलकर राख हो गया। हालांकि करीब आधा घंटा के कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मी और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अग्नि पीड़ितों ने बताया कि इस घटना में उनका कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं, अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को भेजा गया। फिलहाल, पीड़ित परिवार को पॉलिथीन शीट दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।