Fire Destroys Five Houses in Renyapur Village Families Left Homeless रेंयापुर में पांच परिवार का घर जलकर खाक, पीड़ित परिवार परेशान, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFire Destroys Five Houses in Renyapur Village Families Left Homeless

रेंयापुर में पांच परिवार का घर जलकर खाक, पीड़ित परिवार परेशान

रेंयापुर में पांच परिवार का घर जलकर खाक, पीड़ित परिवार परेशान रेंयापुर में पांच परिवार का घर जलकर खाक, पीड़ित परिवार परेशान रेंयापुर में पांच परिवार क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on
रेंयापुर में पांच परिवार का घर जलकर खाक, पीड़ित परिवार परेशान

रेंसालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तैयबपुर के वार्ड एक रेंयापुर गांव में शनिवार को दोपहर के समय अचानक आग लग जाने से पांच परिवार का पांच घर जलकर राख हो गया। अग्निकांड से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जैसे ही आग लगने की सूचना गावों में फैली तो ग्रामीणों का इकट्ठा होना शुरू हो गया। ग्रामीणों की मेहनत मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक तीन परिवार का पांच घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंयापुर गांव के बारीक, जसीर, नूर सलाम, नसीम, अबु नसर का आवासीय घर जल कर राख हो गया है। घर में रखा बर्तन, कपड़ा, अनाज, नगद राशि सब कुछ जल कर राख हो गया है। तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। वही आग की सूचना मिलने पर क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद, पैक्स अध्यक्ष अफरोज आलम ने पीड़ित परिवार से मिल कर हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन देते हुए सीओ से शीघ्र आपदा फंड से राशि देने की मांग की है। उन्होंने कहा की अग्नि कांड की सूचना कदवा सीओ सहित बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष को दे दी गयी है। बलिया बेलौन क्षेत्र में दमकल नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारसोई से दमकल आते आते आग से अत्यधिक क्षति हो जाती है।काफी दिनों से दमकल की मांग किये जाने के बाद भी इस पर कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।