ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारभ्रामक व गलत सूचना देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज

भ्रामक व गलत सूचना देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज

प्रशासन को भ्रमित करने की नियत से गलत सूचना देनेवाले एक व्यक्ति पर सीओ रघुवंश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे अपने कार्यालय में सरकारी कार्यों में व्यस्त...

भ्रामक व गलत सूचना देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 09 May 2020 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन को भ्रमित करने की नियत से गलत सूचना देनेवाले एक व्यक्ति पर सीओ रघुवंश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे अपने कार्यालय में सरकारी कार्यों में व्यस्त थे।

इसी दरम्यान करीब गुरुवार की आठ बजे रात को उनके मोबाइल नम्बर पर एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि पीरमुकाम मस्जिद में करीब दो से तीन सौ आदमी तरावीह की नमाज अदा करने के लिए जमा हुए हैं। जिससे लॉकडाउन का उल्लंघन बताया गया। सूचना देनेवाले ने अपना फारुख बताया। सूचना पर कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय, पुअनि अली शेर खान सदल बल के साथ मस्जिद के पास पहंुचे तो सूचना दाता के मोबाइल पर फोन किया तो उनके द्वारा रिसीव नहीं किया । उसके बाद ग्रामीण इरफान के सहयोग से मो इरफान को अंदर भेजा गया और लोग बाहर गेटपर खड़े रहें। मो इरफान द्वारा सत्यान किया गया मस्जिद के अंदर एक भी आदमी मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि मिथ्या सूचना दे प्रशासन को दि्भ्रिरमित और सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंचाया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें