ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारएसडीओ समेत सात पर परिवाद पत्र दायर

एसडीओ समेत सात पर परिवाद पत्र दायर

पिछले दिनों पुनर्वास की समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय के बाहर किये गये अनशन व धरना के दौरान उन पर तथा विस्थापितों पर लाठीचार्ज की गई थी। जिसको लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार की अदालत...

एसडीओ समेत सात पर परिवाद पत्र दायर
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 16 Jun 2018 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों पुनर्वास की समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय के बाहर किये गये अनशन व धरना के दौरान उन पर तथा विस्थापितों पर लाठीचार्ज की गई थी। जिसको लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार की अदालत में बतौर वादी एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ किशोर कुणाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष निर्मल यादवेन्दु, अवर निरीक्षक अनुपम कुमार, पुलिस कर्मी मिथिलेश कुमार व अनिल कुमार को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज करायी है। सीजेएम अनिल कुमार ने वाद पत्र के सुनवाई के बाद जांच साक्ष्य के लिए निजी संचिका में संधारित किया है। बहरहाल वादी विक्टर झा का मामला अदालत के जांच साक्ष्य में है तथा अगली तिथि को वादी सहित अन्य गवाहों से साक्ष्य होनी है। मालूम हो कि आंदोलन के दौरान पुनर्वास से जुडे विक्टर झा सहित पांच लोगों को जेल भेजा गया था। अब विस्थापितों की ओर से कानूनी पलटवार की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें