किसान से उर्वरक का दुकानदार ऊंची दर लिया तो होगी कार्रवाई
किसान से उर्वरक का दुकानदार ऊंची दर लिया तो होगी कार्रवाई किसान से उर्वरक का दुकानदार ऊंची दर लिया तो होगी कार्रवाई किसान से उर्वरक का दुकानदार ऊंची द

मनिहारी नि स प्रखंड के किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रमुख अनिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी उर्वरक थोक एवं खुदरा विक्रेता उपस्थित थे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने खाद विक्रेताओ को संबोधित करते हुए कहा की सरकार के द्वारा उर्वरक की तय दर से अधिक किसानों से नही ले सकते हैं। अगर किसान द्वारा किसी दुकान के खिलाफ उर्वरक की अधिक दर लेने की लिखित शिकायत मिलती है तो उनका लाइसेंस रद्द करते हुए उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। बीएओ ने साफ तौर पर सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि हर हाल में सरकार के गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। मौके पर एटीएम नीरव कुमार ,किसान सलाहकार महताब, कौशल ठाकुर, उर्मिलेश सिंह लेखापाल रवि रंजन, दुकानदार विकाश जयसवाल ,राजेश जयसवाल, ओमप्रकाश भगत,संजय झा , सचिन कुमार साह ,अजमल आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।