ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारमक्का का भाव गिरने से किसान चिंचित

मक्का का भाव गिरने से किसान चिंचित

कटिहार।पिछले एक सप्ताह से आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाला मक्का के मूल्यों में एक बार फिर गिरावट का सिलसिला जारी है ।एक सप्ताह पूर्व जहां मक्का का भाव ₹22 क्विंटल था । वही मक्के का मूल्य...

मक्का का भाव गिरने से किसान चिंचित
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 23 Apr 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले एक सप्ताह से आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाला मक्का के मूल्यों में एक बार फिर गिरावट का सिलसिला जारी है ।एक सप्ताह पूर्व जहां मक्का का भाव ₹22 क्विंटल था । वही मक्के का मूल्य 18 से 19 सौ रुपये क्विंटल मे बिकने लगे हैं । क्षेत्र के मक्का किसानों में गिरते मूल्यों से चिंतित हैं । मक्के की फसल की कीमत 23सौ रूपये से शुरू हुआ था तो किसानों की बांछें खिल उठी । किसानों को लगा की अब केला की भांति मक्का से भी बेहतर लाभ होगा , मगर लगातार हो रहे गिरावट से चिंतित है । केला किसान अब्दुल कलाम अजाद, कैलाश बिहारी , नित्यानंद मंडल , बंटू शर्मा, मोहम्मद रईस , नित्यानंद मंडल मोहम्मद इफफो आदि किसानों ने कहा कि नहरों में पानी नहीं व भाव मंदा होने के कारण क्षेत्र के लोगों का जूट,मखाना व गरमा धान जैसे नकदी खेती से लोगों का मोह टूटने पर लोगकेला के तरफ मुड़े। और पूरा बहियार केला ऐसा लहलहा ने लगा कि क्षेत्र मे केलामय हो गया और किसानों में आर्थिक मजबूती भी मिली । मगर केला को पनामा बिल्ट नामक रोग ने ऐसा लपेटा और लगातार औंधे मुंह गिरने पर मक्का को क्षेत्र के किसानों ने व्यवसाय खेती के रूप में अपना लिया । भाव के गिरावट से क्षेत्र के किसानों ने धान गेहूं अधिप्राप्ति के तर्ज पर मक्का आदि प्राप्ति करने की मांग की है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें