ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारफलका में 22 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला

फलका में 22 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला

फलका में 22 किलोमीटर होगा मानव शृंखला। 19 जनवरी को होनेवाले मानव शृंखला की सफलता को लेकर बुधवार को मनरेगा भवन में बैठक...

फलका में 22 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 19 Dec 2019 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

फलका में 22 किलोमीटर होगा मानव शृंखला। 19 जनवरी को होनेवाले मानव शृंखला की सफलता को लेकर बुधवार को मनरेगा भवन में बैठक हुई।

जिसमें शिक्षा विभाग, साक्षरता, जीविका, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग एवं विकास मित्र तथा मुखिया मौजूद थे। प्रखंड क्षेत्र में मानव शृंखला का सफल संचालन कैसे हो इसको लेकर चर्चा की गयी। बीडीओ रेखा कुमारी ने मानव शृंखला की तैयारी को लेकर सभी को लगने की बात कही। मानव शृंखला के लिए प्रति किलोमीटर जोन बनाकर अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जायेगी। शृंखला के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एम्बुलेंस सहित अन्य व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने बताया कि मानव शृंखला के दौरान वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। मौके पर सीओ रघुवंश कुमार, थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार, शिक्षा पदाधिकारी रामदहीन प्रसाद, बीआरपी खलीलुर्रहमान, केआरपी रुमा श्रीवास्तव, मुखिया संघ के अध्यक्ष किरण पटेल, रुबी देवी, खैरुनिंशा, राजेश रंजन, शंकर मंडल, नीतू सिंह, अब्दूल माजिद, विनोद मिर्ध विकास मित्र आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें